ड्रग लाइसेंस लेना हुआ 10 गुना महंगा – ड्रग विभाग जल्द होगा ऑनलाइन संवाददाता, जमशेदपुर ड्रग विभाग बहुत जल्द ऑल लाइन होने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अब दवा दुकान का रजिस्ट्रेशन व रिन्युवल के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर 2015 को मीनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शिकायत 45 दिनों के अंदर कर सकते हैं. पहले दवा दुकान का रजिस्ट्रेशन व रिन्युवल के लिए तीन हजार रुपये लगते थे. इसे बढ़ाकर अब तीस हजार रुपये किया गया है. लाइसेंस का डुप्लीकेट कॉपी के लिए पहले पांच सौ रुपये लगता था. इसे बढ़ाकर अब पांच हजार कर दिया गया है. वहीं प्रतिबंधित दवा बेचने का लाइसेंस पहले पांच सौ में बनता था, जिसे पांच हजार कर दिया गया है. लाइसेंस का रिन्युवल समय पर नहीं कराने पर छह माह तक फाइन देकर रिन्यूवल कराया जा सकता है. इसके लिए पहले एक हजार रुपये प्रतिमाह फाइन लगता था, उसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. इसके बाद भी लाइसेंस रिन्युवल नहीं कराने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. राम कुमार झा को मिली ऑन लाइन की जानकारीड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रेनिंग दी गयी है. इसके बाद अब यहां ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ड्रग लाइसेंस लेना हुआ 10 गुना महंगा
ड्रग लाइसेंस लेना हुआ 10 गुना महंगा – ड्रग विभाग जल्द होगा ऑनलाइन संवाददाता, जमशेदपुर ड्रग विभाग बहुत जल्द ऑल लाइन होने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अब दवा दुकान का रजिस्ट्रेशन व रिन्युवल के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर आलोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement