केबुल खुलवाने में कोई बाधक न बने : आनंद बिहारी दुबे (हैरी-24) केबुल गेट पर कर्मचारियों के साथ बैठक की संवाददाता, जमशेदपुर केबुल (इंकैब) कंपनी खुलने में अब कोई भी यूनियन नेता बाधक न बनें. रविवार को कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने केबुल गेट पर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने टाटा स्टील को बेस्ट बीडर माना है, इसलिए अब किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ यूनियन नेता अभी भी आरआर केबुल व अन्य के नाम पर मामले को कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहे हैं जो गलत है. यूनियन को मजदूरों का हित देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील से बेहतर कोई बीडर नहीं हो सकता है इसलिए सभी को मिलकर टाटा स्टील को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम टाटा स्टील को सहयोग करेगी. श्री दुबे ने कहा कि जल्द ही केबुल मैदान में जन अदालत लगायेंगे जिसमें सभी केबुल कर्मचारी व यूनियन नेताअों से राय ली जायेगी कि कैसे केबुल को जल्द खुलने का मार्ग प्रशस्त हो. बैठक की अध्यक्षता अनुपम पाठक, संचालन हुकुम चंद्र साहु ने किया. इस अवसर पर सीबीएम राजू, राजू झा, सामंतो कुमार, राम बिनोद सिंह, अवधेश सिंह, नंद किशोर, भरत साहू, रमेश शर्मा, सुशील, दुर्गा प्रसाद, सुबल घोष, गौतम मजुमदार समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
केबुल खुलवाने में कोई बाधक न बने : आनंद बिहारी दुबे (हैरी-24)
केबुल खुलवाने में कोई बाधक न बने : आनंद बिहारी दुबे (हैरी-24) केबुल गेट पर कर्मचारियों के साथ बैठक की संवाददाता, जमशेदपुर केबुल (इंकैब) कंपनी खुलने में अब कोई भी यूनियन नेता बाधक न बनें. रविवार को कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने केबुल गेट पर कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement