प्रदीप अध्यक्ष व छाेटू लाेहार सचिव नियुक्त, उमा 16फ्लैग ::: बिरसानगर में झामुमाे की समिति का गठन, वक्ताआें ने कहा रघुवर सरकार हर माेरचे पर फेलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर में शनिवार काे झामुमाे की समिति का गठन कर प्रदीप सिंह काे अध्यक्ष आैर छाेटू लाेहार काे सचिव नियुक्त किया गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष-बलजीत सिंह, सह सचिव-शिवम दास, गाैतम घाेष, काेषाध्यक्ष-रंजीत सिंह मुखिया काे बनाया गया. सम्मेलन का उदघाटन झामुमाे के वरीय नेता माेहन कर्मकार ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुमन महताे, कमलजीत काैर गिल, राजू गिरी, महावीर मुर्मू, पर्यवेक्षक प्रमाेद लाल, खुद्दु उरांव, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, कालीपदाे गाेराई, सागेन पूर्ति, अमर सिंह जामुदा, धनंजय सिंह उपस्थित थे. अध्यक्ष मंडली में प्रदीप सिंह, किंग कुजूर, अमर सिंह जामुदा, शिवम दास, उमाकांत दास, संचालन समिति में छाेटू लाेहार, देवाशीष नायक, बलजीत सिंह, गाैतम घाेष, रुपेश मुखी काे पर्यवेक्षक के निर्देशानुसार नियुक्त किया गया. रामदास साेरेन ने कहा कि कि रघुवर सरकार केवल खाेखले वायदाें की सरकार बनकर रह गयी है. इस सरकार ने 86 बस्तियाें काे मालिकाना देने की बात कही थी, पर अब लीज की बातें सुनायी पड़ रही हैं. हक मिलते-मिलते फिर एक चुनाव की तैयारी हाे जायेगी. इस सरकार काे उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सम्मेलन में धन्यवाद ज्ञापन शाहिद परवेज ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रदीप अध्यक्ष व छोटू लोहार सचिव नियुक्त, उमा 16
प्रदीप अध्यक्ष व छाेटू लाेहार सचिव नियुक्त, उमा 16फ्लैग ::: बिरसानगर में झामुमाे की समिति का गठन, वक्ताआें ने कहा रघुवर सरकार हर माेरचे पर फेलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर में शनिवार काे झामुमाे की समिति का गठन कर प्रदीप सिंह काे अध्यक्ष आैर छाेटू लाेहार काे सचिव नियुक्त किया गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष-बलजीत सिंह, सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement