10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर को भी मिले समान महत्व : सरयू

जमशेदपुर: राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए पूर्वोत्तर के सात राज्यों से 30 छात्र-छात्राओं का दल शुक्रवार को शहर पहुंचा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन (सील) प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के क्रम में यह दल शहर के तीन दिवसीय दौरे पर आया है. यहां पहुंचने पर टाटानगर […]

जमशेदपुर: राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए पूर्वोत्तर के सात राज्यों से 30 छात्र-छात्राओं का दल शुक्रवार को शहर पहुंचा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन (सील) प्रकल्प के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के क्रम में यह दल शहर के तीन दिवसीय दौरे पर आया है.

यहां पहुंचने पर टाटानगर स्टेशन पर परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. वहीं ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र संघ की ओर से स्वागत किया गया. पहले दिन इस दल ने गम्हरिया स्थित टाटा ग्रॉथ शॉप व आदित्यपुर स्थित एनआइटी जमशेदपुर का भ्रमण किया. वहीं शाम को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में यहां की राजनैतिक, खेल, उद्योग-व्यवसाय समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों से रु-ब-रू हुए.

छात्रों के दल ने देखा टीजीएस एनआइटी और जुबिली पार्क
दोपहर में पूर्वोत्तर का छात्र दल गम्हरिया स्थित टाटा ग्रॉथ शॉप (टीजीएस) पहुंचा. वहां कंपनी के पदाधिकारियों से मुलाकात की. वहीं कंपनी की ओर से उनके दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया था. इसके बाद यह दल आदित्यपुर स्थित एनआइटी पहुंचा. कॉलेज देखने के साथ ही वहां पढ़ रहे पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. उनका हाल जाना. दल में शामिल सदस्यों ने बताया कि यहां पढ़ रहे पूर्वोत्तर के छात्र संतुष्ट हैं. उनके अनुभव भी काफी सकारात्मक हैं. वहीं शाम को जुबिली पार्क का भ्रमण किया.
ये थे उपस्थित : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, डॉ बीबी भुइयां, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, डॉ रागिनी भूषण, डॉ सविता मिश्र, प्रो विनय गुप्ता, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, अमिताभ सेनापति, सोनू ठाकुर, प्रभात शंकर तिवारी, सुखदेव सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सतनाम सिंह, अखिलेश सिंह, प्रो बीडी सिन्हा, कई गणमान्य लोग.
दल में शामिल विद्यार्थी : जीतू मणि कुमार, निकेल, जयचंद्र राज, एल नौंगलेंवा, दुबिन इटे, दुइये, काइ मोती, बननेसों तस्वीक, शिवा रंगनिज, बसन व्यांग, अरबन खानिकर, दुरनाकांत चुटिया, रोहन बेय, विश्वरूप घोष, पुतुल फूकम, विरदेश्वा, जसवंत लाल, हिरेंद्र, भास्कर हाजोंग, लालदीन पुइयां, एसेम सेयबाती चानू, दागजूम इटे, यामा मोतू, याकेन रावा, तगरू अंजिला, उपासना देवान, गेहिकं सोनम, मेनोका देवीकोच, लाल झारलिनी.
शिक्षा के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत
सेंटर फॉर एक्सीलेंस में इंटरेक्शन सेशन के दौरान पूर्वोत्तर के छात्रों द्वारा पूछे गये सवालों पर राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की अलग-अलग शिक्षा नीति है. सरकारों को शिक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत है. मेधावी छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. साथ ही पूर्वोत्तर को भी उतना ही महत्व दिया जाना चाहिए, जितना सेंट्रल इंडिया को दिया जाता है. पूर्वोत्तर व पश्चिमी भारत के बीच नया अभियान आरंभ करने के साथ ही इसे सिलेबस में भी शामिल किया जाना चाहिए. मौके पर श्री राय ने कहा कि राजनीतिक भ्रष्टाचार सारे भ्रष्टाचार की जड़ है. अत: आत्ममंथन कर हर व्यक्ति अपनी गलतियों को सुधारे, फिर इसके खिलाफ आवाज उठाये, तो इसका खात्मा संभव है. इस दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच व बिहार रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान रहे वेंकट रमण, रांची की महापौर आशा लकड़ा, उद्यमी दिलीप गोयल व पत्रकार प्रियेश कुमार सिन्हा ने भी छात्रों के सवालों के जवाब दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें