जमशेदपुर: सरकार विलुप्त हो रही भाषाओं का संरक्षण करने के प्रति गंभीर है. भारत सरकार मातृभाषा सर्वेक्षण गृह मंत्रलय ने राज्य में लुप्त हो रहे नौ भाषा को चिह्न्ति किया है. पहले चरण में तीन भाषा का सर्वे किया जा रहा है.
दूसरे चरण में छह भाषा का सर्वे किया जायेगा.इन भाषा के व्यक्तियों का स्क्रीप्ट अब वीडियो बनाया जायेगा. वीडियो स्क्रीप्ट को भाषा प्रभाग कोलकाता एवं गृह मंत्रलय दिल्ली भेजा जायेगा.
जमशेदपुर में होगी कोल भाषा की रिकॉर्डिग
जमशेदपुर में कोल भाषा-भाषियों के बयान को वीडियो रिकॉर्ड किया जायेगा. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जनगणना निदेशालय रांची से दो सदस्यीय टीम शहर आयी हुई है. रांची से आये सांख्यिकी अन्वेषक मोहन एवं मनोज कुमार ने साकची डीएम लाइब्रेरी कोल भाषा के लोगों का बयान दर्ज करने का ट्रायल शुरू कर दिया है. चार लोगों को इसके लिए फिलहाल चयनित किया गया है. जिनका बयान 9 दिसंबर से दर्ज किया जायेगा. 2001 की जनगणना में जेएनएसी के वार्ड सं 4, 11, 24 में रह रहे थे कोल भाषावासी रहते थे.