शहर में बनेगा राज्य में पहला कुत्तों का शवदाहगृह -जनभागीदारी से बनेगा शवदाहगृह, स्वैच्छिक दान के लिए लोगों से मांगा गया चंदावरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर में कुत्तों के लिए राज्य का पहला शवदाह गृह बनेगा. कुत्तों के चाहने वालों की संस्था जमशेदपुर केनल क्लब (केनल क्लब ऑफ इंडिया) की ओर से इसकी पहल की गयी है. इसकी जानकारी संस्था की संरक्षक रुचि नरेंद्रन ने दी. श्रीमती नरेंद्रन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं. श्रीमती नरेंद्रन ने बताया कि शहर में कुत्तों से लगाव रखने वाले (चाहनेवाले) काफी संख्या में लोग हैं. जब उनके कुत्तों की मौत हो जाती है तो उनका अंतिम संस्कार नहीं कर पाते हैं. सबके पास इतनी जमीन भी नहीं है और न ही गार्डेन है कि उन्हें दफना दिया जाये. ऐसे में लोगों की चाहत को ध्यान में रखते हुए और शहर की आबोहवा को भी बनाये रखने के लिए शवदाह गृह बनाने का फैसला लिया गया है. इसको एक साल के भीतर बनाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है और इसके लिए लोगों से ही चंदा मांगा जा रहा है. केनल क्लब चलाता है नि:शुल्क क्लिनिकजमशेदपुर केनल क्लब की ओर से कदमा डीबीएमएस स्कूल के सामने नि:शुल्क क्लिनिक संचालित किया जाता है. वहां कुत्तों का इलाज किया जाता है. अगर आवारा कुत्तों को भी किसी तरह की बीमारी हो जाती है तो लोग चाहे तो उसका इलाज वहां करा सकते है. जमशेदपुर में है पूर्वोत्तर भारत का अकेला कुत्तों का श्मशान घाट पूर्वोत्तर भारत में जमशेदपुर अकेला ऐसा शहर है जहां कुत्तों को दफनाने की व्यवस्था है. टाटा मोटर्स की ओर से इसको बनाया गया है, जहां टाटा मोटर्स के डॉग स्कवायड के कुत्तों को दफनाया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में बनेगा राज्य में पहला कुत्तों का शवदाहगृह
शहर में बनेगा राज्य में पहला कुत्तों का शवदाहगृह -जनभागीदारी से बनेगा शवदाहगृह, स्वैच्छिक दान के लिए लोगों से मांगा गया चंदावरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर में कुत्तों के लिए राज्य का पहला शवदाह गृह बनेगा. कुत्तों के चाहने वालों की संस्था जमशेदपुर केनल क्लब (केनल क्लब ऑफ इंडिया) की ओर से इसकी पहल की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement