11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में श्रीराम कथा यज्ञ आज से

गढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में श्रीराम कथा यज्ञ आज से(फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: प्रात: कलश यात्रा के बाद होगा हवन, मानस सत्संग समिति करेगी सुंदरकांड पाठलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टुइलाडुंगरी के गढ़ाबासा स्थित कम्युनिटी सेंटर मैदान में बुधवार से श्रीराम कथा यज्ञ आरंभ हो रहा है. यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार की शाम संवाददाताओं को […]

गढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में श्रीराम कथा यज्ञ आज से(फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: प्रात: कलश यात्रा के बाद होगा हवन, मानस सत्संग समिति करेगी सुंदरकांड पाठलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टुइलाडुंगरी के गढ़ाबासा स्थित कम्युनिटी सेंटर मैदान में बुधवार से श्रीराम कथा यज्ञ आरंभ हो रहा है. यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार की शाम संवाददाताओं को बताया कि दस दिवसीय उक्त यज्ञानुष्ठान 15 जनवरी को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा. इसके तहत प्रतिदिन प्रात: काल में यज्ञानुष्ठान होंगे, जबकि संध्या समय श्रीराम कथा पर प्रवचन आयोजित होगा. समिति की अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रात: 8:00 बजे से भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें शामिल महिलाएं भाग लेंगी. उसके बाद पंचांग पूजन, हवन एवं पार्थिव पूजन सहित रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मानस सत्संग समिति, जमशेदपुर की ओर से सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्व शांति एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित हो रहे उक्त यज्ञानुष्ठान के तहत प्रात: काल में बनारस से आये एवं स्थानीय पुरोहितों द्वारा पूजा-हवन आदि आयोजित होंगे, जबकि प्रति दिन संध्या 3:00 से 7:00 बजे तक प्रवचन होगा, जिसमें अयोध्या से पधारे प्रवचनकर्ता श्रद्धालओं को रामकथा सुनायेंगे. इस दौरान अध्यक्ष पुष्पा सिंह के अलावा उदयभान सिंह, एसपी सिंह, कुलदीप सिंह मोती, सुरेश ठाकुर, श्रीनिवास ठाकुर, रमेश पांडेय, सोनामुनी देवी, चंद्ररेखा देवी, चंद्रावती देवी, बीएन सिंह, अनिल सिंह एवं कल्लू शुक्ला आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें