अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत (मनमाेहन 20, 22)- जुगसलाई पुरानी बस्ती राेड में दयार ए हबीब कांफ्रेंस का आयाेजनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरनाैजवान कारवां ए मिल्लत कमेटी की ओर से रविवार काे जुगसलाई पुरानी बस्ती राेड में दयारे हबीब कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. माह बारह रवीअव्वल में इसका आयाेजन किया जाता है. मुख्य वक्ता उतर प्रदेश के माैलाना माेजाहिद हुसैन अशरफी थे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि धातकीडीह मक्का मसजिद के माैलाना मंजर माेहसिन, फैज रब्बानी, माैलना कलीम कैसर आैर काेलकाता के मशहूर नातखां शकील शादाब, जुगसलाई के काजी मुश्ताक, इबरार कैशर आैरंगाबादी, इसहाक अंजूम मौजूद थे. माैलाना माेजाहिद हुसैन अशरफी ने कहा कि फिलहाल विश्व में आर्थिक, सामाजिक और हर क्षेत्र में बेचैनी है. इसके संपूर्ण निदान के लिए इसलाम ने स्पेशल मॉडल प्रस्तुत किया है. पैगंबर मोहम्मद सअ. के जीवन को यदि हम करीब से देखे ताे, उसका समाधान पैगंबर साहब की जीवनी के अनुसरण से संभव है. अल्लाह तबारक तआला ने पैगंबर आजम को दुनिया में रहमतलिल आलेमीन बनाकर भेजा. कार्यक्रम की अध्यक्षता माैलाना माेतीउल्लाह हबीबी ने की. इसका संचालन मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन के दीन माेहम्मद ने किया. मौके पर कमेटी के अब्बास अंसारी, असगर अली, माेहम्मद मुश्ताक, माेहम्मद सुबैद, हाजी बदरुद्दीन, अध्यक्ष हाजी माेहम्मद अफराेज, सचिव माेहम्मद हलीम, सफीउर रहमान, माेहम्मद फिराेज, माेहम्मद नसीम बाबू, माेहम्मद नाहिद, आफताब आलम, चांद, अस्सु, अजहरउद्दीन, माेहम्मद इमरान, जावेद अनवर, माेहम्मद लाल, माेहम्मद नाैशाद, फैय्याज खान, राजू, कुरवान, राजू, नाैशाद के अलावा अन्य काफी लाेग कांफ्रेंस में माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत (मनमोहन 20, 22)
अल्लाह के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत (मनमाेहन 20, 22)- जुगसलाई पुरानी बस्ती राेड में दयार ए हबीब कांफ्रेंस का आयाेजनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरनाैजवान कारवां ए मिल्लत कमेटी की ओर से रविवार काे जुगसलाई पुरानी बस्ती राेड में दयारे हबीब कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. माह बारह रवीअव्वल में इसका आयाेजन किया जाता है. मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement