जिला के आधा दर्जन डॉक्टरों का तबादला आइएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह सहित कई डॉक्टरों का हुआ स्थानांतरण (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जिला में कार्यरत जमशेदपुर आइएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह सहित आधा दर्जन डॉक्टरों का दूसरी जगहों पर तबादला कर दिया गया है. साथ ही अन्य जगहों से यहां डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है. इस सबंध में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव रमेश कुमार दुबे ने आदेश जारी किया है. सभी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि सभी ज्वाइंन करने वाले डॉक्टरों की सूची एक सप्ताह के अंदर विभाग को भेजने के लिए कहा है. डॉक्टर चिकित्सक का नाम- कहां थे- कहां भेजे गयेमृत्युंजय सिंह- अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुरा- अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिलाडॉ मिथिलेश कुमार -प्रा स्वास्थ्य केंद्र बगोदर (गिरीडीह) -अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बंगुड़दा पटमदा डॉ वीणा सिंह -अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदुगौरी चाकुलिया -सदर अस्पताल खासमहल डॉ रीना झा – सदर अस्पताल -अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंदुगौरी चाकुलिया डॉ भारती मिंज -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई -अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुरा पूर्वी सिंहभूम डॉ बिदन बाहा टोप्पणो -चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुमारडुंगी, पश्चिम सिंहभूम – अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाटीझरना, पूर्वी सिंहभूमडॉ सुमन झा – रेफरल अस्पताल, जूरी पोटका -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर, चाईबासा डॉ आशाकृपा टुटी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर चाईबासा -रेफरल अस्पताल जूरी पोटका डॉ अरुण विजय कुमार बाखला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी -सदर अस्पताल चतरा डॉ मरिया मधु बाड़ा – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी -सदर अस्पताल चतरा डॉ विकास मांझी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा, पश्चिम सिंहभूम -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी ,डॉ निमिषा अग्रवाल -अनुमंडलीय अस्पताल चक्रधरपुर -अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला डॉ उपेंद्र कुमार -घाटशिला -पिठोरियो कॉके रांची डॉ अहसन- पिठोरियों कांके रांची -अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला डॉ रंजीत कुमार पांडा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा, डॉ रंजीत कुमार मुर्मू- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी
Advertisement
जिला के आधा दर्जन डॉक्टरों का तबादला
जिला के आधा दर्जन डॉक्टरों का तबादला आइएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह सहित कई डॉक्टरों का हुआ स्थानांतरण (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जिला में कार्यरत जमशेदपुर आइएमए के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह सहित आधा दर्जन डॉक्टरों का दूसरी जगहों पर तबादला कर दिया गया है. साथ ही अन्य जगहों से यहां डॉक्टरों को नियुक्त किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement