नक्सल प्रभावित रेल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी – प्रभावित क्षेत्र के स्टेशन व रेल लाइन किनारे 162 जगहों का चयन – अबतक दपू रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा थाइन जगहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमराझाड़ग्राम, सरडीहा, गिदनी, गोइलकेरा, मनोहरपुर, भालूलता, जराइकेला, सालबनी, पैराडोवा व गोडापैसाल स्टेशन व रेल एरिया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के तहत नक्सल प्रभावित रेल एरिया में सुरक्षा का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत दपू रेलवे में नक्सल प्रभावित एरिया के रेल स्टेशनों अौर रेल लाइन किनारे उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसकी मंजूरी आरपीएफ मुख्यालय ने दे दी है. इससे इन स्टेशनों को अॉनलाइन रूटीन मॉनिटरिंग आसानी से की जायेगी. वहीं अप्रिय घटना या हादसा होने पर सुरक्षा एजेंसियों को मदद मिलेगी. अबतक इन इलाके में नक्सली बंदी या विशेष परिस्थिति में सुरक्षा के लिए ड्यूटी होती है. इसके लिए आरपीएफ की अनुशंसा पर खड़गपुर-टाटा के बीच झाड़ग्राम, सरडीहा, गिदनी, चक्रधरपुर डिवीजन में गोइलकेरा, मनोहरपुर, भालूलता, जराइकेला, सालबनी, पैराडोवा व गोडापैसाल स्टेशन व रेल लाइन के 10 एरिया का चयन किया गया है. दपू रेलवे आरपीएफ मुख्यालय के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक नक्सल प्रभावित रेल एरिया में 162 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नक्सल प्रभावित रेल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
नक्सल प्रभावित रेल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी – प्रभावित क्षेत्र के स्टेशन व रेल लाइन किनारे 162 जगहों का चयन – अबतक दपू रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा थाइन जगहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमराझाड़ग्राम, सरडीहा, गिदनी, गोइलकेरा, मनोहरपुर, भालूलता, जराइकेला, सालबनी, पैराडोवा व गोडापैसाल स्टेशन व रेल एरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement