आठ काे बैंकाें में हड़ताल, तीन दिन रहेगा बंद – शुक्रवार काे हड़ताल, शनिवार आैर रविवार काे साप्ताहिक अवकाशउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने एसबीआइ में उसके एसाेसिएट बैंकाें का मर्जर के बाद कर्मचारियाें काे सेवा शर्त नहीं देने के विराेध में आठ जनवरी काे हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. चूंकि आठ जनवरी शुक्रवार काे है. शनिवार काे माह का सेकेंड सटरडे अाैर रविवार काे साप्ताहिक अवकाश होगा. इस कारण बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. एसाेसिएशन के संयुक्त सचिव हीरा अरकने ने बताया कि इसके पहले पांच जनवरी को काे मास डेमोस्ट्रेशन आैर सात जनवरी काे बैज वियरिंग कर प्रदर्शन किया जायेगा. आंदाेलन का मुख्य मुद्दा स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की ओर से एसोसिएट बैंक में मनमानी का विरोध, एसबीआइ के सेवा शर्तों को एसोसिएट बैंक में लागू नहीं करने का विराेध, सरकारी नियमानुसार हाउसिंग लोन की मांग, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, कैरियर प्रोगरेशन स्कीम लागू नही करने का है. एसबीआइ में कार्यरत स्टाफ यूनियन ने इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर कुछ समझौता कर रखा है, जो स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के वर्कमैन स्टाफ पर लागू होता है, लेकिन एसोसिएट बैंक पर नहीं. एसबीअाइ इंडिया प्रबंधन उन सेटलमेंट को एसोसिएट बैंक के वर्कमैन स्टॉफ पर लागू करना चाहती है. इसका विरोध अॉल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन कर रही है. एसोसिएट बैंक में कार्यरत वर्कमैन एआइबीइए के सदस्य हैं, जो इन एक तरफा सेवा शर्तों को लागू करने का विरोध करते हुए इसके पहले भी 1-2 दिसंबर 2015 को हड़ताल पर जानेवाले थे, परंतु सीएलसी की मध्यस्थता से स्टेट बैंक इस मुद्दे पर बात की, जाे बेनतीजा रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
आठ को बैंकों में हड़ताल, तीन दिन रहेगा बंद
आठ काे बैंकाें में हड़ताल, तीन दिन रहेगा बंद – शुक्रवार काे हड़ताल, शनिवार आैर रविवार काे साप्ताहिक अवकाशउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने एसबीआइ में उसके एसाेसिएट बैंकाें का मर्जर के बाद कर्मचारियाें काे सेवा शर्त नहीं देने के विराेध में आठ जनवरी काे हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement