महामंत्री बाहरी लोगों को बढ़ावा ना दें : चंद्रभान खेमामल्टी स्किल व प्रमोशन पर यूनियन की चुप्पी क्योंयूनियन कार्यालय बंद क्यों किया, महामंत्री जवाब देंमनीफीट में चंद्रभान समर्थक कमेटी मेंबरों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर शमशेर खान की अध्यक्षता में कमेटी मेंबर धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवास पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों व सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई जिसमें टेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह व 40-45 कमेटी मेंबर व 100 सक्रिय सदस्य शामिल हुए. कमेटी मेंबरों ने कहा कि यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने अध्यक्ष द्वारा तय लिट्टी पार्टी को रद्द कर किस आधार पर यूनियन कार्यालय बंद करने का आदेश जारी किया. कमेटी मेंबरों ने कहा कि महामंत्री ऐसे लोगों को बढ़ावा न दें जो यूनियन के सदस्य नही हैं अौर बरखास्त हैं. ऐसे लोगों के कारण मजदूर का काम कम व उनका स्वार्थ ज्यादा सध रहा है ऐसे लोगों की दखल बंद नहीं हुई तो यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर इसका विरोध करेंगे. बैठक में रवि जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय जायसवाल, जेके झा, कफील अहमद, संजीव रंजन, जीतेंद्र साहा, शिवानंद वर्मा, चंद्रशेखर, सोम बहादुर, उमेश सिंह, संजीव कुमार, सुबोध, नियाज, जसवंत सिंह, नीरज, रंजीत, बाल्मिकी राय, विजय शंकर, शशिकांत करजु, संतोष कुमार समेत अन्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
महामंत्री बाहरी लोगों को बढ़ावा ना दें : चंद्रभान खेमा
महामंत्री बाहरी लोगों को बढ़ावा ना दें : चंद्रभान खेमामल्टी स्किल व प्रमोशन पर यूनियन की चुप्पी क्योंयूनियन कार्यालय बंद क्यों किया, महामंत्री जवाब देंमनीफीट में चंद्रभान समर्थक कमेटी मेंबरों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर शमशेर खान की अध्यक्षता में कमेटी मेंबर धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवास पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों व सक्रिय सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement