गहने मसौढ़ी से बरामद, दो गिरफ्तारमानगो के गणेश ज्वेलर्स में आठ सितंबर को हुई थी चोरी (फ्लैग)-मोबाइल फोन के जरिये अपराधियों तक पुलिस पहुंची, पांच लाख के गहने बरामद- चोरी के बाद आरोपियों ने बिहार में ली थी शरण जमशेदपुर/मसौढ़ी. मानगो बाजार स्थित गणेश ज्वेलर्स से चोरी गये गहनों को मानगो पुलिस ने मंगलवार को मसौढ़ी (बिहार) से बरामद किया है. जिला और बिहार पुलिस की संयुक्त छापामारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया. पुलिस बरामद जेवरात की कीमत पांच लाख रुपये बता रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी गये गहनों के संबंध में सूचना मिलने पर सोमवार को मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ के आदेश पर टीम का गठन कर मसौढ़ी भेजा गया. वहां मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से स्थानीय कुम्हार टोली मोहल्ले में छापेमारी की गयी. जहां धर्मेंद्र कुमार के घर से पुलिस को पांच लाख रुपये के गहने मिले. इसके अलावा पुलिस टीम मानगो एनएच-33 पर हुई डकैती के मामले में भी पूछताछ कर रही है. दोनों अपराधियों को पुलिस देर रात बिहार से लेकर शहर पहुंची है. सभी को बुधवार को मीडिया के सामने लाया जायेगा.14 लाख के गहने की हुई थी चोरी मानगो थाना के अवर निरीक्षक शिव शंकर राम ने बताया कि आठ सितंबर 2015 को मानगो चौक स्थित गणेश ज्वेलर्स दुकान की छत का टीना काट कर करीब 14 लाख के गहनों की चोरी हुई थी. गहने के साथ एक मोबाइल की भी चोरी हुई थी. जिसको ट्रेस करने के बाद पुलिस धर्मेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में छानबीन में पता चला कि मसौढ़ी के कुम्हार टोली का धर्मेंद्र कुमार अपने साला गौरव व एक अन्य युवक (गया निवासी) के साथ मिल कर गणेश ज्वेलरी की दुकान में चोरी की थी. उसके बाद पुलिस ने गोलमुरी से धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की. धर्मेंद्र ने पुलिस को पूरी घटना का जिक्र कर दिया. इस बीच उसने बताया की चोरी के कुछ गहने उसने अपने घर मसौढ़ी में रखे हैं. उसे साथ लेकर सोमवार को पुलिस मसौढ़ी पहुंची और चोरी के गहने बरामद किये. जमशेदपुर में टेंपो चलता है धर्मेंद्र धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मसौढ़ी (बिहार) का रहने वाला है. जमशेदपुर के गोलमुरी में रह कर वह टेंपो चलाता है. टेंपो चलाने के दौरान ही उसने अपने साला और उसके एक दोस्त के साथ मिल कर चोरी की थी. कोट : मानगो चौक के गणेश ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के गहने बिहार के मसौढ़ी से बरामद हुए हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गहने की कीमत पांच लाख बतायी जा रही है. मंगलवार को देर रात शहर पहुंचेंगे. फूलन नाथ, मानगो थाना प्रभारी\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
गहने मसौढ़ी से बरामद, दो गिरफ्तार
गहने मसौढ़ी से बरामद, दो गिरफ्तारमानगो के गणेश ज्वेलर्स में आठ सितंबर को हुई थी चोरी (फ्लैग)-मोबाइल फोन के जरिये अपराधियों तक पुलिस पहुंची, पांच लाख के गहने बरामद- चोरी के बाद आरोपियों ने बिहार में ली थी शरण जमशेदपुर/मसौढ़ी. मानगो बाजार स्थित गणेश ज्वेलर्स से चोरी गये गहनों को मानगो पुलिस ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement