जमशेदपुर: प्रबंधन और यूनियन के बीच मंगलवार को टाटा कमिंस कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ. इस समझौते से कर्मचारियों को औसतन न्यूनतम 8419 रुपये से अधिकतम 9052 रुपये तक का मासिक लाभ होगा.
ग्रेड रिवीजन समझौता तीन वर्ष (1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016) के लिए किया गया. यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से मार्गदर्शन लेने के पश्चात यूनियन के महामंत्री सुशील श्रीवास्तव और उनकी टीम ने प्रबंधन के साथ वार्ता कर अंतिम सहमति बनायी. समझौते पर प्रबंधन की ओर से रंजीत राणा डे, प्रकाश सत्संगी, कुमार कौशलेंद्र, अनूप बनर्जी, मनीष झा, अश्विनी कुमार, आशीष श्रीवास्तव, पंकज सारस्वत, ए मोंगा, मनीष जैन जबकि यूनियन की ओर से महामंत्री सुशील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रंजन पांडेय, सुमित कुमार, ए सिराजी, शंभु शरण, प्रकाश महतो, राकेश सिंह, तपन मोहंती, सुमित पाल, अनूप किशोर सिन्हा, राजू प्रसाद, अमित कुमार, कामेश्वर पांडेय, सम्राट चक्रवर्ती, शशि शेखर, प्रियरंजन, अजीत सिंह, जीतेंद्र कुमार, रंजन सिंह ने हस्ताक्षर किये.