सिर्फ घोषणा नहीं, जनता को रिजल्ट चाहिए : सरयू – एक साल में सरकार की कमियां व उपलब्धि पर बात करना बेमानी – 2016 में अपने विभाग (खाद्य) में बड़े बदलाव करेंगे मंत्री जी संवाददाता, जमशेदपुरसिर्फ घोषणाएं करने मात्र से कुछ नहीं होता है. जनता को रिजल्ट चाहिए और उसे पूरा करने के लिए काम जरूरी है. हालांकि एक साल में किसी सरकार की कमियां या उपलब्धियों पर बात करनी बेमानी होगी. उक्त बातें राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वे सोमवार को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों ने उनसे सरकार के एक साल की उपलब्धियों पर सवाल किया था. अपने विभाग से संतुष्ट नहीं सरयू उन्होंने कहा कि उनके विभाग (खाद्य आपूर्ति) की वर्तमान स्थिति में बड़े बदलाव की जरूरत है. अगर कोई चोरी करते पकड़ा जाता है, तो बाकी लोग उस पर निशाना साधने में कमी नहीं करते हैं. जबकि हमें समझना चाहिए कि वह सिस्टम का एक हिस्सा है. साफ व पारदर्शिता काम के लिए ग्रासरुट स्तर पर बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में अपने विभाग से भी संतुष्ट नहीं है. 2016 में वे बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. इसके अनुसार बेहतर करने वालों को प्रोमोशन दिया जायेगा, जबकि बार-बार टोकने के बावजूद नहीं सुधरने वालों को डिमोट किया जायेगा. विभाग के पीडीएस कंट्रोल अॉर्डर को बदलने की जरूरत है. सरकारी खर्च की जांच जरूरी मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी काम के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. जबकि राशि का सही से मद में इस्तेमाल हुआ कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए. आकलन सही तरीके से होना चाहिए. मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा या कल्याण पर होने वाला खर्च सार्थक उपयोग में होना चाहिए. आकलन समय-समय पर होते रहना चाहिये. समाज पर उसके प्रभाव का ध्यान भी रखना जरूरी है. एमजीएम अस्पताल शर्मनाक संस्थान एमजीएम अस्पताल की स्थिति पर श्री राय ने कहा कि यह सरकार के लिए शर्मनाक संस्था बन गयी है. एमजीएम अस्पताल में अच्छे डॉक्टर हैं, पर खराब प्रबंधन, कुव्यवस्था और उपकरणों की कमी से गरीबों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर सरकार संस्थान चलाने में असमर्थ है, तो बेहतर होगा कि इसका निजीकरण कर दिया जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्फि घोषणा नहीं, जनता को रिजल्ट चाहिए : सरयू
सिर्फ घोषणा नहीं, जनता को रिजल्ट चाहिए : सरयू – एक साल में सरकार की कमियां व उपलब्धि पर बात करना बेमानी – 2016 में अपने विभाग (खाद्य) में बड़े बदलाव करेंगे मंत्री जी संवाददाता, जमशेदपुरसिर्फ घोषणाएं करने मात्र से कुछ नहीं होता है. जनता को रिजल्ट चाहिए और उसे पूरा करने के लिए काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement