अपने गांव की विकास योजना तैयार करेंगे छात्र-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यशाला आजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगांवों की तसवीर बदलने में कॉलेजिएट छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता होगी. वे अपने गांव की समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं तैयार करेंगे, जिसे सरकारी स्तर से धरातल पर उतारा जायेगा. हाल में ग्रामीण विकास विभाग (रांची) में कुलपतियों व प्राचार्यों की बैठक कर इस संबंध में उनकी राय मांगी गयी थी. उस पर अमल करते हुए विभाग की ओर से हमारी योजना, हमारा विकास अभियान की शुरुआत की जा रही है. कॉलेजों में पढ़नेवाले वैसे छात्रों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा, जो एनएसएस से जुड़े हैं. जिले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से सोमवार को एक कार्यशाला के साथ अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के अलावा कॉलेजों के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यशाला बिष्टुपुर स्थित शावक नानावती टेक्निकल इंस्टीट्यूट (एसएनटीआइ) में होगी. कार्यशाला में अभियान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जायेगी. जानकारी के अनुसार इसके बाद कॉलेज एनएसएस वोलेंटियर्स (छात्र-छात्रा) को इस अभियान में शामिल करेंगे, ताकि वे अपने गांव की समस्याओं को चिह्नित कर उसके समाधान व गांव में आधारभूत संरचना के विकास की योजना तैयार कर सकें. इसमें शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी सहयोग लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपने गांव की विकास योजना तैयार करेंगे छात्र
अपने गांव की विकास योजना तैयार करेंगे छात्र-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यशाला आजलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगांवों की तसवीर बदलने में कॉलेजिएट छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता होगी. वे अपने गांव की समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं तैयार करेंगे, जिसे सरकारी स्तर से धरातल पर उतारा जायेगा. हाल में ग्रामीण विकास विभाग (रांची) में कुलपतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement