11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर संवारने में सहायक है एनसीसी

कैरियर संवारने में सहायक है एनसीसी (फोटो : मनमोहन.)-37 झारखंड बटालियन एनसीसी का 25वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ-लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने कैडेट्स को दी जानकारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का 25वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी) रविवार को आरंभ हुआ. बटालियन के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने […]

कैरियर संवारने में सहायक है एनसीसी (फोटो : मनमोहन.)-37 झारखंड बटालियन एनसीसी का 25वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ-लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने कैडेट्स को दी जानकारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का 25वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी) रविवार को आरंभ हुआ. बटालियन के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया. कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी कैरियर संवारने में सहायक होता है. उच्च शिक्षा के लिए नामांकन, नौकरी आदि में बोनस अंक मिलते हैं. वहीं, एनसीसी व्यक्तित्व निखारने के साथ ही अनुशासित जीवन व सामूहिक साहचर्य-सामंजस्य की कला सिखाता है. छात्र युद्ध कौशल समेत अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने कैडेट्स को शिविर में दिये जानेवाले विभिन्न प्रशिक्षण, सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की भी जानकारी दी. शिविर में पूरे कोल्हान के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से आये जूनियर व सीनियर विंग के 500 कैडेट्स (छात्र-छात्रा) भाग ले रहे हैं. उद्घाटन अवसर पर लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष, सुबेदार मेजर एबी थापा, सुबेदार बीबी राणा, सुबेदार हरभजन सिंह, सुबेदार टीबी गुरुंग, हवालदार टीबी थापा, हवालदार दिलबाग सिंह, पीके पांडेय, अजित कुमार सिंह, सुधीर कुमार, आयुष कुमार समेत विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के एएनओ, सीटीओ व पीआइ स्टाफ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें