जमशेदपुर: मानगो पारडीह और मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने टेंडर निकाला है.
एक वर्ष के अंदर इन दोनों रोड का नये सिरे से निर्माण किया जायेगा, जिसमें मानगो पारडीह रोड पर 12 करोड़ 79 लाख 49 हजार 330 रुपये खर्च किया जायेगा. जबकि मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड पर 6 करोड़ 85 लाख 80 हजार 809 रुपये खर्च किया जायेगा.
इस तरह 2014 में शहर में मानगो की ओर से प्रवेश द्वार नये रूप व रंग में दिखेगा, खास बात यह है कि इन दोनों रोड के निर्माण पूरे होने से शहर में ट्राफिक की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा. इन दोनों रोड के निर्माण संबंधित विस्तृत जानकारी पथ निर्माण विभाग के वेबसाइट पर आगामी 2 दिसंबर 2013 को उपलब्ध करायी जायेगी. 23 दिसंबर को टेंडर भरा जा सकेगा.