जमशेदपुर : जिप-9 से सुदीप्तो जीते, स्वपन हारे – आठ पंचायतों में से छह पंचायतों में राणा को मिला लीड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर जिला परिषद-9 सीट से सुदीप्तो डे उर्फ राणा चुनाव जीत गये हैं. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति में निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. राणा ने पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार मजूमदार को 3019 वोटों से हराया. युवा नेता राणा पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. क्षेत्र के आठ पंचायतों में से छह में राणा को लीड मिला. राणा को मध्य हलुदबनी में 764, पूर्वी हलुदबनी में 889, पश्चिम हलुदबनी में 1860, उतर करनडीह में 1457, दक्षिण करनडीह में 710, पूर्वी घाघीडीह में 203 वोट मिले. किसे कितना वोट मिला सुदिप्तो डे उर्फ राणा-6160स्वपन कु मजूमदार-3141अरूप राय-1148कृष्णचंद्र पात्रो-1280दिलीप कुमार गुप्ता-1868दिलीप सिंह-177धनु टुडू-883प्रभात सिंह चौहान-1102प्रसेनजीत बरूआ-178बाबूलाल चक्रवर्ती-752भरत कुमार सिंह- 135मछुवा हेंब्रम-288मंटू गोप-1674मेघलाल टुडू-819लक्ष्मीनारायण सिंह-189ललन यादव-508शंकर सिंह-295सुनील कुमार सिंह-1061कुल वोट -23,988 रद्द वोट -1825वैध वोट-22,163 \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
जमशेदपुर : जिप-9 से सुदीप्तो जीते, स्वपन हारे
जमशेदपुर : जिप-9 से सुदीप्तो जीते, स्वपन हारे – आठ पंचायतों में से छह पंचायतों में राणा को मिला लीड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर जिला परिषद-9 सीट से सुदीप्तो डे उर्फ राणा चुनाव जीत गये हैं. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति में निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. राणा ने पूर्व जिला परिषद सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement