जमशेदपुरः साकची शीतला मंदिर में घर से भागकर शादी करने पहुंचे राउरकेला के राजू कुमार सोनी को प्रेमिका संग लोगों ने पकड़ा और पिटाई की. बाद में राजू और उसकी प्रेमिका को साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया.
राजू तथा रांची के हरमू रोड निवासी उसकी पे्रमिका पूजा देवी दोनों शादीशुदा है. दोनों को एक-एक बच्चा है. इसके बाद भी दोनों भागकर दो दिनों पूर्व शहर पहुंचे. दोनों जुगसलाई के राजस्थान होटल में ठहरे और बुधवार को दिन के एक बजे शीतला मंदिर में शादी करने पहुंचे थे. राजू के प्रेमिका से शादी करने की जानकारी बागबेड़ा डीबी रोड निवासी राजू के ससुराल वालों को हो गयी. ससुराल पक्ष के लोगों ने शीतला मंदिर गेट के सामने दोनों को पकड़ लिया. जानकारी के बाद राउरकेला से राजू की पत्नी, पिता व अन्य लोग भी साकची थाना पहुंच गये. दोनों पक्षों के बीच साकची थाना में देर रात तक समझौता जारी था. राजू तथा पूजा दोनों राउरकेला में रहते हैं. कक्षा सातवीं से दोनों में प्यार हो गया. वर्ष 09 में राजू की शादी बागबेड़ा की रीना से और पूजा की शादी रांची हरमू रोड में हो गयी थी.