14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप यातायात नियमों का उल्लंघन (दुबेजी 11, 12) (चार में ऊपर बॉक्स होगा)

ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप यातायात नियमों का उल्लंघन (दुबेजी 11, 12) (चार में ऊपर बॉक्स होगा)- बर्मामांइस लाल बाबा : वाहनों की गलत पार्किंग बनी लोगों की मुसीबत- सड़क के दोनों ओर हाइवा पार्किंग से पैदल चला भी हुआ दूभर संवाददाता, जमशेदपुरशहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जहां जवानों को ट्रेनिंग दिया […]

ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप यातायात नियमों का उल्लंघन (दुबेजी 11, 12) (चार में ऊपर बॉक्स होगा)- बर्मामांइस लाल बाबा : वाहनों की गलत पार्किंग बनी लोगों की मुसीबत- सड़क के दोनों ओर हाइवा पार्किंग से पैदल चला भी हुआ दूभर संवाददाता, जमशेदपुरशहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जहां जवानों को ट्रेनिंग दिया जाता है, उसके ठीक सामने यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. बर्मामाइंस ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के सामने सड़क के किनारे जैसे-तैसे हाइवा खड़ा करने के रोजाना जाम लगता है. ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) तक सड़क पर पैदल चलना भी दूभर है. हालात यह है कि दिन भर भारी वाहन लालबाबा से ग्राम समिति तक सड़क पर निकलते रहते हैं. शाम को स्थिति बेहद खराब हो जाती है. ट्यूब गेट से सिंह होटल मोड़ तक सड़क के दोनों ओर हाइवा का पार्किंग स्टैंड बना दिया गया है. इस कारण कदम-कदम पर जाम लगता है. स्कूल व कंपनी की छुट्टी के समय इस मार्ग जाम लगना आम बात है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सभी वाहन धनबाद के एक व्यक्ति की है. जिसके सभी हाइवा की पार्किंग सड़क के दोनों तरफ होती है. स्थानीय थाना और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. 65 प्रतिशत सड़क पर होती है पार्किंग ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) तक सड़क के 58 फीसदी हिस्से पर हाइवा पार्किंग रहती है. शेष 35 प्रतिशत सड़क पर वाहन का परिचालन होता है. नो इंट्री टूटने के बाद सड़क पर हाइवा वाहनों का कब्जा हो जाता है. कई बार हो चुका है हादसा ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ तक हाइवा पार्किंग के कारण कई बार हादसे हो चुके है. विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम करने पर कुछ दिन इस मार्ग पर सड़क किनारे हाइवा की पार्किंग रोक दी गयी थी. अब पुन: वाहनों की पार्किंग शुरू हो गयी है. इससे कभी भी हादसा हो सकता है. श्रम कानून का उल्लंघन बर्मामाइंस लालबाबा ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल ) के समीप एक हाइवा वाहन (जेएच 05 टी 2069 ) में एक बाल मजदूर हाइवा का टायर खोलते नजर आया. प्रभात खबर की टीम ने लालबाबा ग्राम समिति में पाया कि यहां कई बाल मजदूरों से हाइवा संचालक बाल मजदूरी कराते हैं. यहां बाल मजदूरी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें