कुछ देर बाद कैंपस में पुलिस जीप आयी. उसके साथ युवक भी आया. वहां युवक का भाई ऋषि उसे समझा रहा था. इसी बीच जीप में बैठे दारोगा उतरे और छात्रों पर लाठी भांजनी शुरू कर दी. इससे आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट बंद करते हुए दारोगा समेत जीप को रोक लिया और हंगामा मचाया. इस बीच प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी पहुंचे. उन्होंने दारोगा से कॉलेज में घुस कर ऐसा करने पर ऐतराज जताया. तब दारोगा ने गलती मानते हुए डॉ तिवारी से माफी मांगी.
Advertisement
एबीएम में दारोगा ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
जमशेदपुर: शराब के नशे में बिना साइलेंसर लगी बाइक लेकर एबीएम कॉलेज परिसर में घुसे युवक को बाहर करने पर गोलमुरी थाना के दारोगा ने विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने दारोगा को कॉलेज परिसर में बंधकर बनाकर हंगामा किया. घटना बुधवार दोपहर की है. कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने […]
जमशेदपुर: शराब के नशे में बिना साइलेंसर लगी बाइक लेकर एबीएम कॉलेज परिसर में घुसे युवक को बाहर करने पर गोलमुरी थाना के दारोगा ने विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने दारोगा को कॉलेज परिसर में बंधकर बनाकर हंगामा किया. घटना बुधवार दोपहर की है. कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. दारोगा ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से माफी मांगी. इसके बाद छात्र शांत हुए और दारोगा को कॉलेज परिसर से बाहर जाने दिया.
क्या है मामला : दोपहर दो बजे एक युवक बिना साइलेंसर वाली बाइक से कॉलेज कैंपस में घुसा. छात्रों ने बताया कि वह नशे में था. वह गोलमुरी थाना के जीप चालक का भाई है. बाइक में साइलेंसर नहीं होने से काफी शोर हो रहा था. यह देख छात्रों ने युवक को बाहर जाने के लिए कहा. बताया कि इससे कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं. इस पर युवक ने छात्रों को औकात बताने की धमकी देते हुए गोलमुरी पुलिस को फोन कर दिया. इस बीच उसे कॉलेज कैंपस से बाहर भेज दिया गया.
छात्र संघ ने की कार्रवाई की मांग
वहीं कॉलेज छात्र संघ ने प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी से दारोगा, अन्य पुलिसकर्मियों व उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी से लिखित शिकायत करने की मांग की. डॉ तिवारी ने आश्वस्त किया कि जल्द एसएसपी से लिखित शिकायत करेंगे. मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दूबे व अन्य, वर्कर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक, जेसीएम के मो सरफराज समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
दारोगा को बनाया बंधक
”कॉलेज कैंपस में घुस कर स्थानीय थाना के दारोगा ने छात्रों पर लाठियां भांजी. कॉलेज परिसर में आकर उन्होंने मुझ से कुछ पूछा तक नहीं. मैंने एसडीओ व एसएसपी को दूरभाष पर सूचना दी है. अब एसएसपी से लिखित शिकायत की जायेगी. – डॉ एसबी तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, एबीएम कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement