कागज में चल रहा है रैन बसेरा, भवन पर लगा है ताला : आप (फोटो है पर दिख नहीं रही है) फ्लैग ::: आप के सदस्यों ने रातों-रात चलाया निरीक्षण अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में बना हुआ रैन बसेरा केवल कागज पर ही चलाय जा रहा है, जबकि निरीक्षण के दौरान इसके भवन पर ताला लटका पाया गया. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मानगो अक्षेस द्वारा ठंड में फुटपाथ पर सोने वाले गरीब लोगों के लिए दाईगुट्टू नाई समाज सामुदायिक भवन, हिल व्यू कॉलोनी सामुदायिक भवन, पुराना उलीडीह सामुदायिक भवन एवं बालीगुमा बागान एरिया सामुदायिक भवन बनाया गया था, साथ ही में इन चारों रैन बसेरा के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को तय किया गया था. आप की टीम रात में सड़क किनारे सो रहे कुछ लोगों को लेकर दाईगुट्टू स्थित नाई समाज भवन गयी तो वहां ताला लगा हुआ पाया. नाई समाज के उपाध्यक्ष संतोष ने रैन बसेरा की जानकारी से इनकार किया. उक्त रैन बसेरा के प्रभारी पदाधिकारी संजय सिंह से फोन पर बात करने पर कार्यालय में मिलने का कहा गया. स्थल पर बुलाने पर वे नहीं आये. इसके बाद आप की टीम उलीडीह सामुदायिक भवन रैन बसेरा गयी. अध्यक्ष ने बताया कि वहां रैन बसेरा नहीं चल रहा है. प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार को फोन करने पर वे स्थल पर आये अौर बताया कि अभी तक एमएनएसी द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया है. आप ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आप के प्रतिनिधिमंडल में प्रेम कुमार, सुमंत चौधरी, अंसार, जावेद अहमद आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कागज में चल रहा है रैन बसेरा, भवन पर लगा है ताला : आप (फोटो है पर दिख नहीं रही है)
कागज में चल रहा है रैन बसेरा, भवन पर लगा है ताला : आप (फोटो है पर दिख नहीं रही है) फ्लैग ::: आप के सदस्यों ने रातों-रात चलाया निरीक्षण अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में बना हुआ रैन बसेरा केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement