11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने सुनी नृसिंहावतार की कथा

श्रद्धालुओं ने सुनी नृसिंहावतार की कथा(फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: टेल्को श्रीकृष्ण मंदिर में भागवत कथा का चौथा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को भुवन गिरि कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन प्रवचनकर्ता कमला माता ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण के माध्यम से जीवन के गूढ़ रहस्यों […]

श्रद्धालुओं ने सुनी नृसिंहावतार की कथा(फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: टेल्को श्रीकृष्ण मंदिर में भागवत कथा का चौथा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को भुवन गिरि कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन प्रवचनकर्ता कमला माता ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत महापुराण के माध्यम से जीवन के गूढ़ रहस्यों से परिचित कराया. उन्होंने बताया कि महाराज ध्रुव ने अपने शासन काल में किस तरह परिवार एवं राज्य को किस सुव्यवस्थित एवं मधुर ढंग से संचालित किया, उससे परिवार के छोटे-बड़े सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए. यदि सबमें त्याग की भावना आ जाय, तो आये दिन धन एवं धरती के लिए चलने वाले झगड़े स्वतः ही शांत हो जायेंगे. इसी प्रकार पुरंजय की कथा के क्रम में उन्होंने कहा कि मानव शरीर नौ द्वारयुक्त नगरी है. इसे एक समय बाद सभी को छोड़ कर जाना ही होगा. इसमें हम किरायेदार की तरह ही हैं, जिसका मालिक परमात्मा है. जीवन की तीन अवस्थाओं बाल्यावस्था, यौवनावस्था एवं वृद्धावस्था की चर्चा करते हुए कहा कि वृद्धावस्था में जब शरीर कमजोर हो जाता है, तब हम ईश्वराराधन की ओर प्रवृत्त होना चाहते हैं, जो संभव नहीं हो पाता और मनुष्य हाय-हाय कर शरीर त्याग देता है. इसी प्रकार जड़ भरत द्वारा रहुगण को दिये जाने वाले ज्ञान की चर्चा भी की. अजामिल आख्यान के माध्यम से उन्होंने श्रद्धालुओं को नाम की महिमा बतायी एवं बच्चों के नामकरण में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कैसे अजामिल द्वारा अनजाने में ही श्रीहरि का नाम स्मरण किये जाने से उसकी सद्गति हो गयी. इसी प्रकार उन्होंने प्रह्लाद चरित की कथा सुनाते समय उन्होंने हिरण्यकशिपु एवं भगवान नृसिंह द्वारा उसके उद्धार की कथा भी सुनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें