जमशेदपुर: राज्य में सरकारी शादी अब महंगी होगी. रजिस्ट्री विभाग में शादी के रजिस्ट्रेशन का शुल्क बढ़ाया जायेगा. नया रेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसे नये वित्तीय वर्ष तक लागू किये जाने की संभावना है.
नये शुल्क के लिए अन्य राज्यों के रेट व सरकारी प्रावधान का अध्ययन किया जायेगा. इसके लिए राज्य स्तर पर कमेटी बनायी गयी है. रजिस्ट्री विभाग में शादी रजिस्ट्रेशन का शुल्क काफी कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है. जब रजिस्ट्री मैरेज एक्ट लाया गया था, तब शुल्क काफी कम था, ताकि शादी के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़े. हाल के दिनों में लोग स्वत: शादी का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वहीं, बिहार, प. बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी शादी रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाया गया है. इसलिए राज्य में भी इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
मौजूदा शुल्क कम
शादी के रजिस्ट्रेशन का नया शुल्क समय की मांग है. अभी का शुल्क (7.50 रुपये) काफी कम है. इसलिए शुल्क बढ़ाने की कोशिश हो रही है. बहुत जल्द इसे लागू कर दिया जायेगा. डीएम ठाकुर, एआइजी, रजिस्ट्री