बहरागोड़ा : बड़शोल थाना अंतर्गत बेनाशोली गांव निवासी आशीष मंडल की पत्नी मंगला मंडल (27) की मौत को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पति, सास छवि मंडल व ससुर उद्धव मंडल शामिल हैं. वहीं ननद मिटी मंडल फरार है. इन सभी पर दहेज के लिए मंगला की गला दबा कर हत्या करने का आरोप है.
आदित्यपुर निवासी मंगला के भाई मनोज मंडल ने थाना में लिखित शिकायत की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया है. घटना 13 दिसंबर शाम की है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.