गाढ़ाबासा से पिस्टल की नोंक पर व्यापारी से एक्टिवा लूटी, बरामद (फोटो है) -टाइगर मोबाइल के जवानों की घेराबंदी से अपराधी एक्टिवा छोड़कर भागे- अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा के पास सोमवार की रात नौ बजे बर्मामाइंस की ओर जाने वाले मेन रोड पर दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर व्यापारी सुनील कुमार काबरा की एक्टिवा लूट ली. दोनों अपराधी मुंह पर रूमाल व मंकी कैप पहने हुए थे. इस दौरान सुनील काबरा के साथ अपराधियों ने हाथापायी भी की. हालांकि पुलिस की तत्परता से गाढ़ाबासा डंप की जगह एक्टिवा छोड़कर दोनों अपराधी फरार हो गये. वहीं गाड़ी में टंगा बैग लेकर भाग गये. बैग में दुकान की चाबी और कुछ कागजात थे. पुलिस एक्टिवा (जेएच05बीजी-6051) जब्त कर गोलमुरी थाना ले गयी. इधर, सूचना पाकर डीएसपी अनिमेश नैथानी पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. घटना की सूचना पाकर गोलमुरी गाढ़ाबासा को चारों तरफ से टाइगर मोबाइल के जवान संजय सिंह, रवि रंजन सिंह, बिरंजन और अनमोल ने घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया.——–साकची में प्लाइबोर्ड की है दुकानसुनील कुमार काबरा ने बताया कि मिलखीराम बिल्डिंग के पास उनकी विद्या प्लाइ वर्ल्ड नाम से प्लाई दुकान है. वह पौने नौ बजे दुकान बंद कर सफेद रंग की एक्टिवा से घर लौट रहे थे. पैंट की पॉकेट में दिनभर की आमदनी रखी थी. गाड़ी में काले रंग का बैग लटका था, जिसमें दुकान की चाबी और कुछ कागजात थे. गाढ़ाबासा (खटाल के आगेस जहां गाड़ी धोयी जाती है) में दो युवकों ने आवाज लगायी. उन्होंने यह समझकर गाड़ी रोक दी कि उनके भतीजों ने आवाज लगायी है. दोनों युवक उनके पास आते ही कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी और रुपये मांगने लगे. उनका विरोध किया गया, जिसमें एक्टिवा गिर गयी. वह मौका देखकर भाग गये. इसके बाद दोनों उनकी एक्टिवा लूटकर फरार हो गये. वह भगाते हुए घर पहुंचे और जानकारी अपने भाई-भतीजा व पुलिस को दी. ———कोटदो अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर प्लाइबोर्ड व्यापारी से एक्टिवा लूट लिया. पुलिस ने घेराबंदी कर एक्टिवा को आधे घंटे में बरामद कर लिया, जबकि अपराधी भाग गये. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. -अनिमेष नैथानी, डीएसपी सिटी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गाढ़ाबासा से पस्टिल की नोंक पर व्यापारी से एक्टिवा लूटी, बरामद (फोटो है)
गाढ़ाबासा से पिस्टल की नोंक पर व्यापारी से एक्टिवा लूटी, बरामद (फोटो है) -टाइगर मोबाइल के जवानों की घेराबंदी से अपराधी एक्टिवा छोड़कर भागे- अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा के पास सोमवार की रात नौ बजे बर्मामाइंस की ओर जाने वाले मेन रोड पर दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement