कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन की बनेगी रणनीति- जिला आरटीइ सेल ने 14 को बुलायी निजी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला आरटीइ सेल ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में सेल ने निजी स्कूलों को प्राचार्यों की बैठक बुलायी है. बैठक 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे से होगी. इसमें स्कूलों के प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य बतायी गयी है. एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि बैठक में अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव समेत सभी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. बैठक में प्रत्येक स्कूल से वहां प्रवेश कक्षा में कोटे की सीटों की संख्या ज्ञात की जायेगी. साथ ही प्राचार्यों के साथ कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने पर मंथन करते हुए रणनीति तय की जायेगी.पोषक क्षेत्र व रेंडम सलेक्शन प्रक्रिया पर होगी चर्चाउन्होंने बताया कि बैठक में विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट स्कूलों के लिए निर्धारित पोषक क्षेत्र पर चर्चा की जायेगी. किसी स्कूल को इसमें कहीं परेशानी हो, तो वे उससे अवगत करा सकते हैं. इसके अलावा नामांकन के लिए स्कूलों द्वारा किये जानेवाले रेंडम सलेक्शन की प्रक्रिया को यथासंभव त्रुटि मुक्त व पारदर्शी बनाने पर चर्चा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन की बनेगी रणनीति
कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन की बनेगी रणनीति- जिला आरटीइ सेल ने 14 को बुलायी निजी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कोटे की सीटों पर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला आरटीइ सेल ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में सेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement