पंचायत चुनाव : जनसंपर्क ने पकड़ी रफ्तारविनोद तिवारी ने घर-घर जाकर वोट मांगा (फोटो-डीएस 8)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-8 के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद तिवारी ने कीताडीह, बागबेड़ा नया बस्ती, प्रधानटोला, पोस्तूनगर आदि क्षेत्र का दौरा किया तथा घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. वे साइकिल से क्षेत्र का दौरा कर रहे है़ं उन्होंने जनता के कहा कि उनका एक-एक वोट बेशकीमती है़ बबीता ने बागबेडा में चलाया जनसंपर्क अभियान ( फोटो डीएस 3)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-8 प्रत्याशी संजय मिश्रा कि पत्नी बबीता मिश्रा ने उत्तर बागबेड़ा पंचायत में घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की़ उन्होंने संजय मिश्रा के जनहित से जुड़े कार्यों के बदले समर्थन मांगा. जनसंपर्क में विजय सिंह, प्राण राय, रजनी मिश्रा, गणेश दास, सोनू मिश्रा, बीएन सिंह, संतोष गुप्ता, मालती देवी, माेनू कुमार, गणेश दास, सोनू मिश्रा, बासु सहित अन्य शामिल थे़ ललन यादव किया डोर-टु- डोर जनसंपर्क (फोटो- डीएस 4)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार ललन यादव ने डोर-टु- डोर अभियान चलाया़ उन्होंने गिद्दी झाेपड़ी, सोमाय झोपड़ी, हरहरगुट्टू, रानीडीह, टीआरएफ कॉलोनी, बागानटोला, हलुदबनी एवं झारखंडनगर समेत अन्य गांवों का दौरा कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की़ अभियान में राजेश कुमार, सुनील बागती, मंटू चक्रवर्ती, खेलाराम मार्डी, जितेंद्र यादव, गोपाल स्वर्णकार समेत अन्य शामिल थे़ स्वपन मजूमदार ने बस्ती क्षेत्र का किया दौरा (फोटो 5)जमशेदपुर : जिला परिषद क्षेत्र- 9 के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी स्वपन मजूमदार ने मंगलवार को झारखंडनगर, ग्वालापट्टी, कालिंदी बस्ती एवं परसुडीह समेत अन्य बस्तियों का दौरा किया और लोगों से वोट देने की अपील की. दौरे में कृष्णा कालिंदी, चंदन कालिंदी, जयदेव कालिंदी, बुलेट कालिंदी, रोशन कालिंदी, अशोक कालिंदी, गोरंगो कालिंदी, आशीष कालिंदी, मुरली प्रसाद वर्णवाल समेत कई समर्थक उनके साथ थे़ कंचन तिग्गा ने लोगों से समर्थन मांगा( फोटो डीएस 6)जमशेदपुर. 13 पश्चिम कालीमाटी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कंचन तिग्गा ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया़ समर्थकों के साथ वह ग्वालापट्टी, झारखंडनगर, मकदमपुर, जयप्रभानगर, दुर्गाबाड़ी परसुडीह में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं और अपना चुनाव चिह्न व क्रम संख्या से अवगत कराया़ सुदिप्तो डे के साथ जनसंपर्क में जुटीं महिलाएं (फोटो डीएस 7)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार सुदिप्तो डे(राणा) ने मंगलवार को झारखंडनगर, कीनूडीह, सोमायझोपड़ी, परसुडीह, प्रमथनगर, दुखुटोला समेत अन्य गांवों का दौरा किया और मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की़ जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता की बातें भी सुनीं. उनके साथ मोमिता आइच, अल्पना बोस, संगीता भौमिक, अनामिका चाकी, देवयानी नंदी, टूंपा, संख्या में समर्थक मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत चुनाव : जनसंपर्क ने पकड़ी रफ्तार
पंचायत चुनाव : जनसंपर्क ने पकड़ी रफ्तारविनोद तिवारी ने घर-घर जाकर वोट मांगा (फोटो-डीएस 8)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-8 के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद तिवारी ने कीताडीह, बागबेड़ा नया बस्ती, प्रधानटोला, पोस्तूनगर आदि क्षेत्र का दौरा किया तथा घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. वे साइकिल से क्षेत्र का दौरा कर रहे है़ं उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement