उलीडीह : फ्लैट से दिनदहाड़े तीन लाख के जेवर उड़ाये- जिला गव्य विकास कार्यालय में काम करते हैं दामोदर- नौकरानी पर संदेह जताते हुए थाने में मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थाना के डिमना रोड कृष्णापुरी मधुसूदन फ्लैट नंबर 306 निवासी दामोदर प्रसाद के घर से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गये. घटना पांच दिसंबर को दिन की है. दामोदर प्रसाद जिला गव्य विकास कार्यालय में काम करते हैं. उलीडीह थाना में दामोदर प्रसाद के बयान पर घर की नौकरानी रानी पर संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 29 नवंबर को उनकी पड़ोसी ने उक्त नौकरानी को घर में काम करने के लिए लायी. 30 नवंबर से रानी ने दामोदर प्रसाद के घर में काम शुरू किया. नौकरानी को पता था कि दामोदर प्रसाद फ्लैट का ताला बंद कर खिड़की के किनारे चाबी रखते हैं. पांच दिसंबर को दामोदर प्रसाद फ्लैट बंद कर काम पर चले गये. शाम साढ़े पांच बजे लौटे, तो देखा कि फ्लैट के दरवाजे का ताला खुला है और कमरे में सामान बिखरा है. पता चला कि अलमारी से तीन लाख के जेवर चोरी हो गयी है. चोर सोने की चेन, अंगूठी, पायल, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र समेत अन्य आभूषण ले गये. पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेने से इनकार किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
उलीडीह : फ्लैट से दिनदहाड़े तीन लाख के जेवर उड़ाये
उलीडीह : फ्लैट से दिनदहाड़े तीन लाख के जेवर उड़ाये- जिला गव्य विकास कार्यालय में काम करते हैं दामोदर- नौकरानी पर संदेह जताते हुए थाने में मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थाना के डिमना रोड कृष्णापुरी मधुसूदन फ्लैट नंबर 306 निवासी दामोदर प्रसाद के घर से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement