बदली व्यवस्था ने बदल दिया मूड हाइलाइटर : जुबिली पार्क के स्टैच्यू एरिया में वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद पहले रविवार की आंखों देखी पिकनिक सीजन शुरू हो गया है. इस दौर में संडे तो फन डे होता ही है. लेकिन, इस बीच शहर के बीचोबीच स्थित जुबिली पार्क में एंट्री के रास्तों को प्रबंधन ने बदल दिया है. गाड़ी से सपरिवार पिकनिक के लिए आने वाले लोग पहले स्टैच्यू की तरफ वाहन खड़ा करते थे. अब इस एरिया में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पता चला था कि रविवार को प्रबंधन जुबिली पार्क में वाहनों के प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर देगा. लेकिन, गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ. साकची और सीएच एरिया को जोड़ने वाला व पार्क का मुख्य मार्ग खुला रहा. हालांकि, इस मार्ग के किनारे लोगों बाइक व अन्य वाहन पार्क कर दिये. इसके बाद तो दिन भर ट्रैफिक कछुआ चाल चलता रहा. पार्किंग की व्यवस्था न होने का साइड इफेक्ट पार्क के आसपास की दूसरी सड़कों पर भी दिखा. लोगों ने सीएफइ और इसके आसपास की सड़कों पर गाड़ियां पार्क कर दीं. इसका असर भी ट्रैफिक पर पड़ा. इनसे इतर पिकनिक के लिए आने वाले लोगों की राय अलग-अलग रही. किसी ने स्टैच्यू एरिया में वाहनों के प्रवेश को सही निर्णय बताया, तो किसी ने इसे प्रबंधन की अदूरदर्शिता करार दिया. उनका कहना था कि व्यवस्था बदलने से पहले प्रबंधन को पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए थी. नयी व्यवस्था के बाद जुबिली पार्क में रविवार की स्थिति व लोगों की राय पर पढ़िये लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट… ——————सामान ढोते-ढोते कमर टूट जायेगी पार्क में पिकनिक के लिए आने वाले परिवार अपना खाने और पीने का सामान तैयार करके लाते हैं. कुछ परिवार एम्यूजमेंट पार्क के पीछे खाना भी बनाते हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि एम्यूजमेंट पार्क के सामने से गुजरने वाली सड़क जो स्टैच्यू से होते हुए सीएच एरिया की तरफ निकलती है को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अब जो लोग वाहनों में सामान भर कर ला रहे हैं, उन्हें पार्क के पिकनिक स्थल तक पहुंचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूरी गाड़ी पार्क करने के बाद कई राउंड में सामान को ढो कर पिकनिक स्थल पर ले जाना पड़ रहा है. अपने बच्चों के साथ-साथ सामान भी ढो रहे सुरेश विश्वकर्मा ‘नयी व्यवस्था कैसी है’ का सवाल पूछने पर तिलमिला जाते हैं. कहते हैं-‘यह कोई व्यवस्था है. पार्क एरिया में खाने-पीने की कोई दुकान नहीं है. पानी तक बाहर से लाना पड़ता है. ऊपर से यह रास्ता बंद कर दिया. लोग यहां इंज्वाय करने आते थे, लेकिन अब तो लग रहा है कि मजा कम और सजा ज्यादा है. आप तो देख ही रहे हैं कि बच्चा और सामान ढोते-ढोते दम निकला जा रहा है.’ कमोवेश यही स्थिति ज्यादातर परिवारों को रही. हां, जो लोग बच्चों के साथ कुछ देर के लिए पार्क घूमने आये थे, उन पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता दिख रहा था. ———–बातचीत::::::निर्णय अच्छा : बिना चिंता के खेल पायेंगे बच्चे भोला गुप्ता परिवार सोनारी के भोला गुप्ता परिवार के साथ जुबिली पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचे. जुबिली पार्क स्थित स्टैच्यू के पास पार्किंग की मनाही की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा के लिए किया गया है, इसलिए अच्छा भी है. उनके साथ आयीं बबली गुप्ता भी इस नियम से संतुष्ट दिखीं. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की सुरक्षा के लिए आप निश्चिंत हो जाते हैं. बच्चे पार्क में कहीं भी जायें आपको चिंता नहीं होती. वह मैदान में दौड़-दौड़ कर खेलेंगे. गाड़ियों का खतरा नहीं रहेगा. ————दूर खड़ी करनी पड़ी गाड़ी, ढोना पड़ा सामान टेल्को की डॉली दास भी परिवार के साथ फुरसत के पल बिताने के लिए जुबिली पार्क आयी थीं. वह घर से खाने-पीने के साथ-साथ खेलने की भी कई चीजें साथ लायी थीं. गाड़ी अंदर न आने की वजह से उन्हें सामान कैरी करने में परेशानी हुई. वहीं, बच्चों को सड़क पार करने में दिक्कत हुई. उनके साथ जेबा दास, इंद्रजीत दास व कई बच्चे भी अाये थे. ————–बीच वाली सड़क को पार करना मुश्किल काम कैप्टन हरनीत सिंह व परिवार सोनारी आदर्श नगर से कैप्टन हरनीत सिंह छुट्टी का मजा लेने के लिए परिवार के साथ जुबिली पार्क पहुंचे. उनके लिए भी परिवार के साथ सड़क पार पार्क में दाखिल होना परेशानी का सबब बना. उन्होंने बताया कि पार्किंग न होने से सड़क पार करना खतरे से खाली नहीं है. किसी भी व्यवस्था को शुरू करने से पहले उसका ऑप्शन जरूर निकाल लेना चाहिए. ————-पहले पार्किंग की व्यवस्था तो कर देते विजय कुमार गुप्ता व परिवार जुगसलाई के विजय कुमार गुप्ता को भी पार्किंग न होने से परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि आप गाड़ी जहां भी खड़ी कर रहे हैं, अपने भरोसे ही कर रहे हैं. इसका विकल्प खोजा जाना चाहिए. उनके साथ ममता सिंह व आशा गुप्ता भी थीं. ————-थोड़ी सी परेशानी ठीक, लेकिन नहीं लेना कोई रिस्क मनोज कुमार व परिवार भालूबासा के मनोज कुमार भी परिवार के साथ पार्क आये थे. उन्हें भी पार्किंग न होने की वजह से परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने इसे एक तरह से अच्छा भी बताया. कहा कि स्टैच्यू के पास पार्किंग न होने से पार्क के पास गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया है. अब लोग आराम से स्टैच्यू साइड भी घूम सकेंगे. पहले गाड़ी चलने के कारण स्टैच्यू की तरफ जाने में डर लगा रहता था. —————नयी व्यवस्था बच्चों के लिए है बेहतर सुकांति नायक व परिवार सुकांति नायक परिवार के साथ नरवा से जुबिली पार्क घूमने आयी थीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसा करना अच्छा है. उनके साथ सेल्वी व अजंता भी थीं. अजंता के मुताबिक ऐसा होने से लोग बच्चों के साथ पार्क आने में हिचकेंगे नहीं. व्यवस्था बदलने पर पहली बार तो दिक्कत होती ही है. ————रोड पर पार्किंग से रोज लगेगा जाम राजकुमार शर्मा व परिवार मानगो के राजकुमार परिवार के साथ संडे बिताने पार्क आये थे. उन्हें रोड पर गाड़ी पार्क करने में परेशानी हुई. जाम का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने बताया कि अभी पिकनिक का समय नहीं आया है, तो यह हाल है, पिकनिक के समय तो गाड़ियों की भीड़ लग जायेगी. इसकी व्यवस्था पहले ही कर लेनी चाहिए. उनके साथ कंचन शर्मा व श्रेया भी थीं. ——नयी व्यवस्था में मजा के बदले मिलती है सजा ब्रजेश सिंह व परिवार सोनारी के ब्रजेश सिंह को पहले की व्यवस्था ही अच्छी लगती थी. पहले स्टैच्यू के पास पार्किंग होने से लोग नजदीक में गाड़ी लगाते थे. सामान कैरी करने में आसानी होती थी. गाड़ी भी नजर के सामने होती थी. नयी व्यवस्था से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें दूर तक सामान ढोना पड़ रहा है. उनके साथ आयीं सुषमा सिंह को भी पहले की व्यवस्था ही अच्छी लगती थी. ————बच्चे जैसे-तैसे पार कर पा रहे हैं सड़क शिवनारायण शर्मा व परिवार जुगसलाई के शिवनारायण शर्मा रविवार को सरिता शर्मा के साथ पार्क घूमने पहुंचे. उन्होंने बताया कि पास में पार्किंग न होने से लोगों को चालू सड़क की तरफ से पार्क में प्रवेश करना पड़ रहा है. गाड़ियों के आने-जाने से बच्चों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही है. ——————पार्किंग नहीं होने से लोग हो रहे हैं परेशान शिवानंद कालिंदी व परिवार परिवार के साथ पार्क घूमने पहुंचे बागुनहातु के शिवानंद कालिंदी ने कहा कि गाड़ी कहां पार्क करना है, पता ही नहीं चल रहा. इसकी जानकारी लोगों को पहले देनी चाहिए. दूसरी तरफ यह भी है कि मुगल गार्डेन का क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है. शिवानंद कालिंदी के साथ आयीं नीलम देवी को पहले की व्यवस्था ही अच्छी लगती थी. ——————-सड़क पार्किंग और ट्रैफिक के बीच जनता परेशान कुंदन कुमार व परिवार टेल्को के कुंदन कुमार जयंती सरोवर की तरफ से पार्क में प्रवेश करना चाह रहे थे. लेकिन सड़क पर चलती गाड़ियों के कारण उन्हें परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि गाड़ियों के लगातार आने-जाने से उन्हें चिल्ड्रेन पार्क की ओर जाने में भी परेशानी हुई.
Advertisement
बदली व्यवस्था ने बदल दिया मूड
बदली व्यवस्था ने बदल दिया मूड हाइलाइटर : जुबिली पार्क के स्टैच्यू एरिया में वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद पहले रविवार की आंखों देखी पिकनिक सीजन शुरू हो गया है. इस दौर में संडे तो फन डे होता ही है. लेकिन, इस बीच शहर के बीचोबीच स्थित जुबिली पार्क में एंट्री के रास्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement