11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतलाडीह में ग्रामीणों ने बनाया बस को बंघक

– मुआवजा एवं मकान बनाने की मांग – बारात छोड़ लौट रही थी मिनी बस – पुलिस ने किया मतलाडीह में कैंप – ग्रामीणों का बस छोड़ने से इनकार जमशेदपुर : मतलाडीह के ग्रामीणों ने शहर में चलने वाली एक मिनी बस को बंधक बना लिया है. साकची से कांड्रा मार्ग पर चलने वाली उक्त […]

– मुआवजा एवं मकान बनाने की मांग

– बारात छोड़ लौट रही थी मिनी बस

– पुलिस ने किया मतलाडीह में कैंप

– ग्रामीणों का बस छोड़ने से इनकार

जमशेदपुर : मतलाडीह के ग्रामीणों ने शहर में चलने वाली एक मिनी बस को बंधक बना लिया है. साकची से कांड्रा मार्ग पर चलने वाली उक्त बस अपराह्न्न 11 बजे से स्थानीय ग्रामीणों के कब्जे में है.

बस ओनर मुमताज की शिकायत पर बागबेड़ा पुलिस ने ग्रामीणों से बस छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन ग्रामीण बिना मुआवजा बस छोड़ने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों की मांग है कि बस मालिक क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करायें और उचित मुआवजा दें. देर रात ग्रामीण बस को अपने कब्जे में रखे हुए है. बागबेड़ा पुलिस भी कैंप किये हुए है.

क्या है मामला

जिलिंगगोड़ा से बारात पार्टी को छोड़कर बस लौट रही थी. इस दौरान मतलाडीह में जानो सोय के घर (खपरैल घर) को बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस पर ग्रामीणों ने बस को रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें