हर छात्र से समान व्यवहार करें : पीटर (फोटो : 4 जेकेएम व 4 जेकेएम 1)फ्लैग::::यामिनी कांत बीएड कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शिक्षक व छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुक्रवार को फीड बैक सेशन के साथ संपन्न हुई. संगोष्ठी में यूके से आये पीटर एडवर्ड वरिनर, वीजे जॉर्ज व दीपा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. संगोष्ठी का विषय था-बाल केंद्रित एवं आनंददायक शिक्षण और विदेशों में शिक्षा के अवसर. अतिथियों ने कहा कि शिक्षक विषय वस्तु की पूरी तैयारी के साथ क्लास रूम में जायें. पाठ्य सामग्री को रुचिकर बनायें, ताकि छात्र-छात्राओं के लिए बोझ न हो. क्लास में सभी बच्चों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. इस दौरान वीजे जॉर्ज ने विदेशों में उपलब्ध शिक्षा के अवसरों, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी. उन्होंने शिक्षक व छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग की महत्ता भी बतायी. कॉलेज के चेयरमैन यामिनी कांत महतो व उप प्राचार्या डॉ आशा मिश्र ने बताया कि यहां के शिक्षक अध्यापकों (छात्र-छात्रा) के ज्ञान वर्द्धन के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. निदेशक नारायण महतो, व्याख्याता ऋतुराज तिग्गा, पूनम कुमारी, आशा वर्मा, पद्मा कुमारी, रेशमी कुमारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर छात्र से समान व्यवहार करें : पीटर (फोटो : 4 जेकेएम व 4 जेकेएम 1)
हर छात्र से समान व्यवहार करें : पीटर (फोटो : 4 जेकेएम व 4 जेकेएम 1)फ्लैग::::यामिनी कांत बीएड कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसालबनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शिक्षक व छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शुक्रवार को फीड बैक सेशन के साथ संपन्न हुई. संगोष्ठी में यूके से आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement