सीतारामडेरा की महिला के खाते से 1.29 लाख की निकासीएटीएम कार्ड बदल कर दिया घटना को अंजाम24 घंटे में हुई उक्त रुपये की निकासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबाराद्वारी स्थित एसबीआइ की एटीएम में रुपये निकालने गयी मीरा घोष का कार्ड बदल कर 24 घंटे के अंदर 1.29 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी निवासी मीरा घोष के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 1 दिसंबर की सुबह सात बजे वह एटीएम कार्ड लेकर एसबीआइ काउंटर पर रुपये निकालने गयी थी. महिला ने एटीएम कार्ड डालने के बाद पिन कोड डाला, लेकिन रुपये नहीं निकले. महिला ने रुपये निकालने का दोबारा प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही. इस बीच काउंटर के अंदर एक व्यक्ति जबरन घुस गया और महिला की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया. महिला दो दिसंबर को जब बैंक में पासबुक इंट्री करने गयी तो उसे जानकारी हुई उसके खाते से 1 लाख 29 हजार 709 रुपये की निकासी कर ली गयी है. महिला ने बैंक मैनेजर से विस्तृत जानकारी ली, जिसमे पता चला कि उनके खाते से एक दिसंबर को भालूबासा एटीएम से दो बार में 20-20 हजार रुपये, 15-15 हजार रुपये राजेश भुइयां के खाते में ट्रांसफर किया गया हैं. फिर 20-20 हजार रुपये ज्वेलरी के नाम से भुगतान किया गया है. दो दिसंबर को खाते से 9 हजार और दूसरी बार में 709 रुपये की निकासी की गयी है. बाद में महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस इस मामले में जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. उसके बारे में पता लगा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीतारामडेरा की महिला के खाते से 1.29 लाख की निकासी
सीतारामडेरा की महिला के खाते से 1.29 लाख की निकासीएटीएम कार्ड बदल कर दिया घटना को अंजाम24 घंटे में हुई उक्त रुपये की निकासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबाराद्वारी स्थित एसबीआइ की एटीएम में रुपये निकालने गयी मीरा घोष का कार्ड बदल कर 24 घंटे के अंदर 1.29 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. सीतारामडेरा न्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement