छूटे हुए योग्य लोगों के बनेंगे राशन कार्ड- 31 दिसंबर तक लिया जायेगा योग्य लोगों का आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित लोगों का राशन कार्ड बनेगा. इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में निर्देश दिया है. वहीं विभाग की ओर से विज्ञापन भी प्रकाशित कराया गया है. सूचना में खाद्य एवं आपूर्ति सचिव ने कहा है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू है, लेकिन सूचना मिली है कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पात्रता रखने वाले कई योग्य व्यक्ति अनुदानित दर पर खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हैं. सरकार पात्रता रखने वाले सभी व्यक्तियों को अनुदानित दर पर खाद्यान्न का लाभ देने के लिए कटिबद्ध है. निर्धारित पात्रता रखने वाले लाभुक अपना आवेदन पत्र नजदीकी स्थानीय निकाय, प्रखंड, जिला कार्यालय को पंचायत चुनाव के बाद 31 दिसंबर तक समर्पित कर सकते हैं. दूसरी अोर पूर्वी सिंहभूम जिले में खाद्य सुरक्षा लागू होने के बाद 3 लाख 75 लोगों का राशन कार्ड बना था. कार्ड वितरण कर खाद्यान्न वितरण भी शुरू कर दिया गया है. इसके बाद भी लगातार विभिन्न क्षेत्रों से खाद्य सुरक्षा की पात्रता रखने वालों का राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायतें विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद 31 दिसंबर तक आवेदन जमा करने का समय दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छूटे हुए योग्य लोगों के बनेंगे राशन कार्ड
छूटे हुए योग्य लोगों के बनेंगे राशन कार्ड- 31 दिसंबर तक लिया जायेगा योग्य लोगों का आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित लोगों का राशन कार्ड बनेगा. इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में निर्देश दिया है. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement