जमशेदपुर: पेयजल विभाग ने शुक्रवार को छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का ग्लोबल टेंडर निकाला. इस योजना पर 135.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे. चीफ इंजीनियर के हस्ताक्षर से जारी टेंडर में बताया गया है कि वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट का सारा खर्च वहन करेगा. निर्धारित बजट से अधिक राशि खर्च होने की स्थिति में भी वर्ल्ड बैंक राशि उपलब्ध करायेगा.
टेंडर में चयनित एजेंसी को प्रोजेक्ट का दस फीसदी राशि पहले जमा करनी होगी. इस प्रोजेक्ट के चालू हो जाने पर करीब 75 हजार की आबादी को शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर टेंडर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराया दिया गया है. आगामी 30 नवंबर को टेंडर खोला जायेगा और दो वर्षो में सशर्त शुद्ध जलापूर्ति शुरू करने के लिए कदम उठाये जायेंगे
75 हजार की आबादी को स्थायी रूप से होगी शुद्ध जलापूर्ति
जलापूर्ति कापूरा प्रोजेक्ट दस वर्षो के लिए प्राइवेट एजेंसी को सौंपा जायेगा
प्राइवेट एजेंसी को अपना नक्शा, निर्माण, मेनटेनेंशन की पूरी जिम्मेवारी
पानी का कनेक्शन देने, पानी का बिल देने और पैसा वसूलने की जिम्मेवारी
प्राइवेट एजेंसी को इस प्रोजेक्ट में दस फीसदी राशि पहले जमा करनी होगी