पुलिस निगरानी में रमेश होटल के सामने बनी बाउंड्री संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर स्थित होटल रमेश कुल्फी के सामने मंगलवार शाम पुलिस की निगरानी में बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया. सोमवार को झामुमो नेताओं ने रमेश कुल्फी होटल तोड़ने का विरोध किया था. इस कारण आरएपी जवानों की मौजूदगी में बाउंड्रीवाल कराया गया. होटल के मुख्य गेट पर बाबर खान, महावीर मुर्मू सहित झामुमो के कई नेता जमे हुए थे, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया. एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी दल- बल के साथ पूरे क्षेत्र को घेराबंदी किये हुए थे. किसी को होटल की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा था. पुराना कोर्ट में तीन गेट से ही होगा प्रवेशसेल्स टैक्स कार्यालय से डीसी ऑफिस तक तीन गेट से ही पुराना कोर्ट परिसर में प्रवेश व निकासी होगी. एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि डीसी, एसएसपी और सेल्स टैक्स के सामने रोड पर गेट बनाया जायेगा. शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक गेट बंद रहेगा. रमेश होटल से सेल्स टैक्स मोड़ तक कोर्ट परिसर जाने के सभी क्राॅस रोड (रास्ता) बाउंड्रीवाल से बंद किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई. अकसर शिकायत मिलती थी कि शाम में कोर्ट परिसर में शराबियों व नशेड़ियों का अड्डा रहता है. तीन-चार दुकानदारों को दो दिन की मोहलत एसडीओ ने कोर्ट परिसर स्थित तीन-चार दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है. ये फोटो कॉपी की दुकानें हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान मशीन सहित अन्य सामान बरबाद न हो. इसे देखते हुए इन्हें मोहलत दी गयी. एक साल के लिए मिला था आवंटन कोर्ट परिसर में दुकानदारों को एक साल के लिए अस्थायी तौर पर 2007 में दुकानें आवंटित किया गया था. हालांकि दुकानदारों ने स्थायी निर्माण कर पक्का बना लिया था. इन दुकानदारों को कुरसी, टेबुल लगा व्यवसाय करने को कहा गया है. एक विकलांग कोटा की दुकान है. उसके कागजात की जांच की जा रही है. चार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त पुराना कोर्ट परिसर से प्रशासन ने दो दिन में चार एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां बंदोबस्त कार्यालय सहित अन्य विभाग के कार्यालय बनाया जाना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस निगरानी में रमेश होटल के सामने बनी बाउंड्री
पुलिस निगरानी में रमेश होटल के सामने बनी बाउंड्री संवाददाता, जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर स्थित होटल रमेश कुल्फी के सामने मंगलवार शाम पुलिस की निगरानी में बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया. सोमवार को झामुमो नेताओं ने रमेश कुल्फी होटल तोड़ने का विरोध किया था. इस कारण आरएपी जवानों की मौजूदगी में बाउंड्रीवाल कराया गया. होटल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement