क्वालिटी मंथ क्विज में वाटर मैनेजमेंट टीम विजेता बनीफोटो है जुस्को 1जुस्को में क्वालिटी मंथ का समापनजमशेदपुर. जुस्को में सोमवार को क्वालिटी मंथ का समापन हुआ. जुस्को के एमडी आशीष माथुर और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने इस मौके पर क्वालिटी को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान क्विज का आयोजन किया गया, इसके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. क्वालिटी मंथ क्विज में वाटर मैनैजमेंट की टीम विनर जबकि रनर अप प्रोक्योरमेंट की टीम रही. इस दौरान उत्कृष्ट विभाग का पुरस्कार वाटर मैनेजमेंट की टीम को दिया गया. टीम जीवन ज्योति, दर्पण, सृष्टि, मोटिव को भी अवार्ड दिया गया. इस दौरान टाटा यंग एक्सप्रेशन एसे कंपीटिशन का भी आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा पांच से सात तक का पहला स्थान, दूसरा स्थान जुस्को स्कूल साउथ पार्क को दिया गया. तीसरा पुरस्कार जुस्को स्कूल कदमा को दिया गया. कक्षा सात से नौवीं तक में भी तीनों अवार्ड जुस्को स्कूल साउथ पार्क को दिया गया. कक्षा आठवीं से दसवीं का प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जुस्को स्कूल साउथ पार्क को दिया गया जबकि तीसरा स्थान जुस्को स्कूल कदमा को दिया गया. कक्षा 11वीं से 12वीं तक की श्रेणी में काशीडीह हाई स्कूल ने तीनों प्राइज हासिल किया.
Advertisement
क्वालिटी मंथ क्विज में वाटर मैनेजमेंट टीम विजेता बनी
क्वालिटी मंथ क्विज में वाटर मैनेजमेंट टीम विजेता बनीफोटो है जुस्को 1जुस्को में क्वालिटी मंथ का समापनजमशेदपुर. जुस्को में सोमवार को क्वालिटी मंथ का समापन हुआ. जुस्को के एमडी आशीष माथुर और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने इस मौके पर क्वालिटी को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement