14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

800 ने दी कॉमन एडमिशन टेस्ट

800 ने दी कॉमन एडमिशन टेस्ट फ्लैग::: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को बनाया गया था परीक्षा केंद्र फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट ) की परीक्षा रविवार को शहर में हुई. इस परीक्षा के लिए कदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में शामिल होने […]

800 ने दी कॉमन एडमिशन टेस्ट फ्लैग::: डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को बनाया गया था परीक्षा केंद्र फोटो ऋर्षि तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट ) की परीक्षा रविवार को शहर में हुई. इस परीक्षा के लिए कदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 9 बजे का समय दिया गया था. लेकिन सभी परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले एक-एक परीक्षार्थियों की गहनता से जांच के बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया. इस बार आयोजन का जिम्मा आइआइएम अहमदाबाद को दिया गया था. जानकारी के अनुसार शहर में बनाये गये परीक्षा केंद्र में करीब 800 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. इस बार शहर के साथ ही पूरे देश में परीक्षार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. इस बार पूरे देश में कुल 2.19 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. देश के कुल 136 शहरों में कैट की परीक्षा हुई, इसके लिए कुल 650 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा दो पाली में हुई. पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक हुई. ———-एक ही दिन हुई परीक्षा : कैट पहली बार एक ही दिन में संपन्न हुई. इसके लिए टीसीएस की अोर से ऐसे परीक्षा केंद्रों को तय किया गया था जहां ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर की उपलब्धता हों. —–कुछ प्रश्नों में नो निगेटिव मार्क्स : पहली बार कैट में नॉन मल्टीपल चॉइस भी सवाल पूछे गये. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी थी. एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चयन) में हर बार की तरह इस बार भी नेगेटिव मार्किंग हुई. ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर भी परीक्षा के दौरान उपलब्ध थे.——डीआइ अौर एलआर तय करेगा अाइआइएम का टिकट : सोनारी की सौम्या ने कहा कि इस बार डीआइ अौर एलआर अलग-अलग सेक्शन में बंटा था. 10 नॉन एमसीक्यू प्रश्न वीए अौर आरसी में पूछे गये थे, जबकि डीआइ-एलआर के कुल 8 अौर क्यूए के 14 सवाल पूछे गये थे. आरसी के कुल 24 सवाल पूछे गये थे. बताया कि इस बार वीए-आरसी अौर क्यूए के प्रश्न आसान थे, जबकि डीआइ-एलआर के सवाल कठिन थे. ——-जनवरी में रिजल्ट, फरवरी में इंटरव्यू : रविवार को हुई परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के दूसरी सप्ताह में आयेगा. इसके साथ ही अलग-अलग आइआइएम द्वारा फरवरी के मध्य में अपने यहां इंटरव्यू के लिए कॉल किया जायेगा. 19 आइआइएम और 100 से ज्यादा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में कैट स्कोर के जरिये एडमिशन मिलेगा. ——कटअॉफ 75 तक रहने की संभावना : कैट में इस बार डीआइ अौर एलआर कठिन होने की वजह से कट अॉफ कम होने की संभावना है. जानकारों के अनुसार 75 तक कट अॉफ जाने की संभावना है. ——–हर सेक्शन के लिए टाइम फिक्स : 3 घंटे के पेपर में इंगलिश, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रेटेशन और मैथ्स के लिए टाइम फिक्स था. एक विषय को एक ही घंटा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें