13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनेजमेंट के छात्रों में होगी नेतृत्व की खोज

जमशेदपुर: देशभर के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों के 1500 से अधिक टीमों की मेजबानी के लिए एक्सएलआरआइ में अन्सेंबल की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार (15 नवंबर) से तीन दिन के इस आयोजन की भव्य शुरुआत होगी. अन्सेंबल का यह 13वां साल है. इस बार आयोजन का थीम ‘आइडियेट रेडिकली, ग्रो सस्टेनिबली’ (मौलिक सोचो, […]

जमशेदपुर: देशभर के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों के 1500 से अधिक टीमों की मेजबानी के लिए एक्सएलआरआइ में अन्सेंबल की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार (15 नवंबर) से तीन दिन के इस आयोजन की भव्य शुरुआत होगी. अन्सेंबल का यह 13वां साल है. इस बार आयोजन का थीम ‘आइडियेट रेडिकली, ग्रो सस्टेनिबली’ (मौलिक सोचो, स्थायी बढ़ो) रखा गया है.

आयोजन के दौरान 40 से अधिक प्रतियोगिताओं के लिए 20 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गयी है. जिसमें सबसे रोचक एक लाख का पुरस्कार उस मैनेजमेंट छात्र को मिलेगा जिसके अंदर सबसे ज्यादा नेतृत्व करने की क्षमता रहेगी.

नेक्स्ट जेन लीडर प्रोग्राम के इस कार्यक्रम में आइआइए-ए, आइआइए-एल, आइआइएम-बी, आइआइएम-आइ, एक्सएलआरआइ, एसपीजेएआइएन, आइएमटी, एणडीआइ, एक्सआइएमबी और आइआइएम-एस व अन्य टीमें हिस्सा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें