जमशेदपुर: देशभर के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों के 1500 से अधिक टीमों की मेजबानी के लिए एक्सएलआरआइ में अन्सेंबल की टीम पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार (15 नवंबर) से तीन दिन के इस आयोजन की भव्य शुरुआत होगी. अन्सेंबल का यह 13वां साल है. इस बार आयोजन का थीम ‘आइडियेट रेडिकली, ग्रो सस्टेनिबली’ (मौलिक सोचो, स्थायी बढ़ो) रखा गया है.
आयोजन के दौरान 40 से अधिक प्रतियोगिताओं के लिए 20 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गयी है. जिसमें सबसे रोचक एक लाख का पुरस्कार उस मैनेजमेंट छात्र को मिलेगा जिसके अंदर सबसे ज्यादा नेतृत्व करने की क्षमता रहेगी.
नेक्स्ट जेन लीडर प्रोग्राम के इस कार्यक्रम में आइआइए-ए, आइआइए-एल, आइआइएम-बी, आइआइएम-आइ, एक्सएलआरआइ, एसपीजेएआइएन, आइएमटी, एणडीआइ, एक्सआइएमबी और आइआइएम-एस व अन्य टीमें हिस्सा लेंगी.