आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक सड़क जाम रखा. हंगामा बढ़ता देख मानगो थाने में बिजली विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सिद्धार्थ शर्मा, डीएसपी केएन मिश्रा, मृतक के पिता मंसूर आलम, स्थानीय नेता शहादत, पप्पू के बीच वार्ता हुई. इंजीनियर ने मृतक के पिता को 25 हजार रुपये नकद, एक सदस्य को नौकरी और बिजली विभाग की ओर से दुर्घटना में दी जाने वाली 1.50 लाख मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद शाम पांच बजे जाम हटाया गया.
Advertisement
जवाहरनगर : करंट से छात्र की मौत
जमशेदपुर: मानगो जवाहरनगर क्राॅस रोड नंबर 14 स्थित डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल व हाई स्कूल के पास मैदान में खेल के दौरान करंट लगने से तीसरी का छात्र मुजफ्फर आलम (8) की मौत हो गयी. घटना के बाद बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने शव के साथ जवाहरगर रोड नंबर […]
जमशेदपुर: मानगो जवाहरनगर क्राॅस रोड नंबर 14 स्थित डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल व हाई स्कूल के पास मैदान में खेल के दौरान करंट लगने से तीसरी का छात्र मुजफ्फर आलम (8) की मौत हो गयी. घटना के बाद बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने शव के साथ जवाहरगर रोड नंबर 14 के पास मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोग पांच लाख रुपये मुआवजा और एक नौकरी की मांग कर रहे थे.
मामला दर्ज कर सकती है पुलिस : हालांकि पुलिस ने लोगों की ओर से सड़क जाम करते ही वाहनों का रूट बदल दिया था. बावजूद बाइक सवार व टेंपो से आवागमन करने वालों को परेशानी हुई. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पूर्व दुर्घटना के बाद झाविमो जिलाध्यक्ष फिरोज खान, जकी अजमल उर्फ सोनू ने बिजली विभाग के जेई को बुलाकर बातचीत का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी एक घंटे तक कोई पदाधिकारी नहीं आया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गयी है.
कॉर्क लेने गया था मैदान में
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फर आलम डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल व हाई स्कूल में तीसरी का छात्र था. स्कूल बंद होने के कारण शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह मेन रोड पर बैडमिंटन खेल रहा था. इस दौरान कॉर्क स्कूल के पास के मैदान में चला गया. मुजफ्फर कॉर्क लेने मैदान में गया. वहां बिजली की चपेट में आ गया. कुछ देर तक मुजफ्फर वहां तड़पता रहा. लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करायी. इसके बाद राजा और सैफ मुजफ्फर को उठाकर सहारा नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement