14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन प्लेयर्स की स्ट्राइकिंग प्रट्सिं के जरिये अपने फैशन का खास अंदाज दिखाएं

जॉन प्लेयर्स की स्ट्राइकिंग प्रिंट्स के जरिये अपने फैशन का खास अंदाज दिखाएंजमशेदपुर. युवाओं की प्रतिष्ठित फैशन ब्रांड जॉन प्लेयर्स ने अपना नया विंटर कलेक्शन लांच किया है, जो ग्लोबल ट्रेंड्स को शामिल करते हुए युवाओं की जिंदादिली और जोश का प्रदर्शन करता है. नयी रेंज में एनिमेटेड कलर्स, कंटेम्पररी फिटिंग और बोल्ड स्टाइलिंग की […]

जॉन प्लेयर्स की स्ट्राइकिंग प्रिंट्स के जरिये अपने फैशन का खास अंदाज दिखाएंजमशेदपुर. युवाओं की प्रतिष्ठित फैशन ब्रांड जॉन प्लेयर्स ने अपना नया विंटर कलेक्शन लांच किया है, जो ग्लोबल ट्रेंड्स को शामिल करते हुए युवाओं की जिंदादिली और जोश का प्रदर्शन करता है. नयी रेंज में एनिमेटेड कलर्स, कंटेम्पररी फिटिंग और बोल्ड स्टाइलिंग की पेशकश के साथ जॉन प्लेयर्स आपको नयी अनुभूति देगा. इस सीजन में प्रिंट्स भरपूर आनंद देने के लिए यह ब्रांड आपके लिए लाया है प्लेइंग कार्ड्स से प्रेरित एक रेंज जिसका नाम है जैक अफ हार्ट्स. इसमें शामिल है शर्ट्स, टी-शर्ट्स और स्वेटर्स जिसमें होंगे न्यूमरिक्स ग्राफिक्स के प्रिंट्स और मोनोग्राम्स जो आपके स्टाइल को जोशिला बना देंगे. स्पाइसी अॉरेंज, पेपर येलो और सौर लाइम जैसे चमकीले रंग और जियोमेट्रिक्स ग्राफिक्स मिलकर आपके लिए प्लेलिस्ट कलेक्शन लेकर आये हैं. इनके बर्ड और ट्राइबल प्रिंट्स में ब्राइट कलर्स के मिश्रण आपको इस फेस्टिव सीजन के लिए हमेशा तैयार रखेंगे. आइवी-लीग कैंपस वातावरण के प्रेरित जेपी यूनिव रेंज रेड, वाइट और ब्लू के क्लासिक कलर पेश करती है, जिनमें वर्सिटी ग्राफिक्स और स्पोर्ट बैजेस शामिल होंगे. जॉन प्लेयर्स जिंस में इंडिगो थियेट्रिक्स डेनिम वियर की संपूर्ण रेंज शामिल है जो एक्सपेरिमेंटल वाशेस और बोल्ड स्टाइलिंग की कंटेम्पररी फिट्स पेश करती है. लेजर प्रिंटेड टैटू डेनिम्स लेजर तकनीक के जरिये बनाए गए बारीक पैटर्न प्रदान करते हैं. जन प्लेयर्स द्वारा इस बार ठंड के मौसम में विभिन्न अवसरों के लिए शूट्स, जैकेट्स और आउटरवियर की विस्तृत रेंज भी पेश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें