11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजी विलास के अध्यक्ष केजे राव का निधन

बीजी विलास के अध्यक्ष केजे राव का निधन अंतिम यात्रा में शामिल हुए आंध्रा समाज समेत शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग -कैंसर से पीड़ित थे- बिष्टुपुर पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीजी विलास के अध्यक्ष केजे राव (73) का गुरुवार को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. टाटा मुख्य […]

बीजी विलास के अध्यक्ष केजे राव का निधन अंतिम यात्रा में शामिल हुए आंध्रा समाज समेत शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग -कैंसर से पीड़ित थे- बिष्टुपुर पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीजी विलास के अध्यक्ष केजे राव (73) का गुरुवार को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. टाटा मुख्य अस्पताल में सुबह 7.50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की सूचना मिलते ही उनके परिवार के लोगों के अलावा आंध्रा समाज से जुड़े लोग व शहर के विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के लोग पहले टीएमएच और उसके बाद कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन (बैंक कॉलोनी) स्थित आवास पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया तथा शव पर पुष्प अर्पित किये.खुले ट्रक में निकली शव यात्रा सुबह करीब नौ बजे टाटा मुख्य अस्पताल से स्व राव का शव कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन (बैंक कॉलोनी) स्थित आवास पर लाया गया, जहां परिवार के सदस्यों व विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों ने अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की. शव को अंतिम दर्शन के लिए कदमा गणेश पूजा मैदान के समीप बीजी विलास कार्यालय लाया गया. यहां बीजी विलास परिवार ने श्रद्धा समुन अर्पित किये.छोटा बेटा योगेश ने दी मुखाग्निबिष्टुपुर पार्वती घाट पर अपराह्न करीब सवा चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. केजे राव के छोटे बेटे योगेश ने मुखाग्नि दी. योगेश साकची इंडसइंड बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर हैं. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता : शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, विनोद सिंह, सरायकेला खरसावां चैंबर अॉफ कॉमर्स के आरके सिन्हा, आनंद बिहारी दुबे, नट्टू झा, सूर्या राव, गौतम बोस, दिवाकर सिंह, मुन्ना सिंह, कदमा उत्कल एसोसिएशन दुर्गापूजा कमेटी के विरेन मोहंती, टाटा स्टील के गुरुनाथ राव, सेंट्रल तेलगू फेडरेशन के अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, आंध्र कापू संगम के एडीएल सोसाइटी के ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, सिदगोड़ा आंध्र संगम के अध्यक्ष वाइ आनंद राव, टाटा वर्कर्स यूनियन के एम भास्कर राव, प्रवासी आंध्रा झारखंड सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, कदमा आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष पी भानुमूर्ति, तुलसी राव, ओएसपी राव, टिनप्लेट आंध्र समिति के शिवा राजू, तेलुगु यूथ फेडरेशन के दुर्गा राव, सोनारी आंध्रा समिति के अध्यक्ष शीनू राव, कदमा बाला गणपति विलास के कार्यकारी अध्यक्ष बी बापूजी, महासचिव एम शिवमणि, कनका राव, वाइके शर्मा, बासुदेव राव, अंजी राव, कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. दो स्कूलों में शोक सभा के बाद छुट्टी : केजे राव के निधन की सूचना मिलते ही कदमा आंध्रा एसोसिएशन स्कूल अौर बीजी विलास इंग्लिश स्कूल में शोक सभा आयोजित की गयी तथा छुट्टी की घोषणा कर स्कूल बंद किया गया.35 साल तक टाटा मोटर्स में नौकरी कीस्व. राव एमपी सिंह (प्रथम विधानसभा अध्यक्ष), मैनेजर प्रसाद, सच्चिदानंद राय के साथ वर्ष 2003 तक (करीब 35 वर्ष) उन्होंने टेल्को में नौकरी की. करीब 35 वर्षों से आरएसएस से जुड़े रहे स्वर्गीय राव प्रदेश भाजपा उद्योग मंच में कार्यकारिणी सदस्य (एके श्रीवास्तव के कार्यकाल में) भी रहे. वे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के काफी करीबी थे. …अौर गणेश मेला के मुखिया चल गयेझारखंड का सबसे बड़ा गणेश मेला आयोजित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले केजे राव अब नहीं रहे. 1991 से चल रहे कदमा बाला गणपति विलास कमेटी का गणेश मेला झारखंड का सबसे बड़ा मेला बन गया था. श्री राव 35 वर्षों से अबतक बीजी विलास के अध्यक्ष रहे, इसके अलावा कदमा आंध्रा एसोसिएशन, सेंट्रल तेलुगू फेडरेशन, बिष्टुपुर राममंदिर, साकची एडीएल सोसाइटी, आंध्र कापू समाज समेत एक दर्जन से ज्यादा संस्थाओं में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. गणेश पूजा मैदान में मंदिर का सपना अधूरा रह गयाबीजी विलास में बतौर अध्यक्ष केजे राव ने संस्था के शताब्दी वर्ष 2019 में कदमा गणेश पूजा मैदान में बाबा गणपति का मंदिर बनाने का सपना देखा था, जो अधूरा रह गया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री रघुवर दास, कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने यहां मंदिर बनाने की घोषणा की थी लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें