जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत कॉमर्शियल डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग समेत दस विभागों में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग अब तक लागू नहीं हो पायी है.
पिछले एक माह में डिवीजन में एक स्थान पर लंबे समय से जमे 301 रेलकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें पांच दर्जन से अधिक रेलकर्मियों का टेबुल ट्रांसफर शामिल है.लेकिन अबतक 156 रेलकर्मी ही नये स्थान पर योगदान दिया है. जबकि राउरकेला क्षेत्र में ट्रांसफर हुए 90 फीसदी कर्मी पुराने जगह पर ही काम कर रहे है. टाटानगर, आदित्यपुर, चक्रधरपुर, सिनी, राजखरसावां, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा, बारसोवा, लोटापहाड़, बदामपहाड़ ब्रांचलाइन में ट्रांसफर के बाद अधिकांश रेलकर्मी अपने पोस्टिंग वाले स्थानों पर डिय़ूटी ज्वाइन कर लिया है.
डीआरएम ने ट्रांसफर के बाद अब तक पोस्टिंग वाले स्थान पर नहीं जाने वाले कर्मियों की रिपोर्ट विभागीय हेड से मांगी है. सीनियर डीसीएम ने ट्रांसफर हुए कॉमर्शियल स्टॉफ के ट्रांसफर पोस्टिंग आदेश (अधिकांश)के लागू होने के संबंध में अपनी रिपोर्ट दे दी है. इधर, चक्रधरपुर डिवीजनभर में रेलकर्मियों के हुए ट्रांसफर पोस्टिंग में एकरूपता नहीं होने पर मेंस कांग्रेस ने कड़ी जतायी आपत्ति है.