21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया : 28 पंचायत के नामांकन पत्र सही (फोटो- डीएस 1)

मुखिया : 28 पंचायत के नामांकन पत्र सही (फोटो- डीएस 1) – 28 पंचायत का स्क्रूटनी कार्य पूरा- शेष 27 पंचायत की स्क्रूटनी सोमवार को जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से स्क्रूटनी कार्य आरंभ हो गया है़ पहले दिन शनिवार को प्रखंड के 28 पंचायत के मुखिया पद के दावेदारों के नामांकन पत्र […]

मुखिया : 28 पंचायत के नामांकन पत्र सही (फोटो- डीएस 1) – 28 पंचायत का स्क्रूटनी कार्य पूरा- शेष 27 पंचायत की स्क्रूटनी सोमवार को जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से स्क्रूटनी कार्य आरंभ हो गया है़ पहले दिन शनिवार को प्रखंड के 28 पंचायत के मुखिया पद के दावेदारों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी हुई. शेष 27 पंचायत व वार्ड पद के दावेदारों की स्क्रूटनी जारी है़ निर्वाचन सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रपत्र की जांच में पूरी पारदर्शिता बरती गयी़ पहले दिन सभी के नामांकन पत्र सही पाया गया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी 24 से 26 नवंबर तक व चुनाव चिह्न वितरण 27 नवंबर को होगा. निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर ने शनिवार को स्क्रूटनी कार्य का निरीक्षण किया. मुखिया व वार्ड प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया़ निर्विरोध चुने गये प्रत्याशियों मनाया जीत का जश्नजमशेदपुर के कई वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध हो गये हैं. उनके वार्ड में दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन किया ही नहीं है़ शनिवार को स्क्रूटनी में पास होने के बाद निर्विरोध प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया़ 30 पूर्वी घाघीडीह पंचायत के 15 वार्ड में 7 वार्ड के प्रत्याशी निर्विरोध जीत गये है़ं इनमें वार्ड संख्या- 2 से अमित सरदार, वार्ड- 3 से सीमा सांडिल, वार्ड संख्या- 1 पालो सामद, वार्ड 13 से सुशील सुंडी, वार्ड- 14 से पूजा लेयांगी, वार्ड-15 से प्रमिला किस्कू प्रमुख है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें