उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ महापर्व छठ संपन्न- बागबेड़ा, जुगसलाई व अासपास (वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा, जुगसलाई व आसपास के क्षेत्र में सूर्योपासना का महापर्व छठ श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ. दोपहर बाद शहर के विभिन्न घाटों की ओर जाने वाले रास्ते पर सिर्फ श्रद्धालु दिख रहे थे. मार्ग सहित घाटों पर कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये… समेत छठी मइया के अन्य पारंपरिक गीत गूंजते रहे. दोपहर बाद दिन ढलने के साथ नदी-तालाब व कृत्रिम छठ घाटों पर भीड़ उमड़ती गयी. घाटों के अलावा अनेक व्रतियों ने अपनी छत, कुएं आदि पर भी अर्घ अर्पित किये. संध्या अर्घ व सूर्यास्त के पश्चात व्रती घर लौटे. इसके बाद अनेक व्रतियों के घर पर विधि-विधान के साथ कोसी भरी गयी. तत्पश्चात कइ व्रतियों ने रात्रि जागरण किया व रात 2:30 बजे के बाद से ही व्रती व श्रद्धालुओं के कदम पुन: छठ घाट की ओर चल पड़े. सूर्योदय होते ही व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित व पूजा-अर्चना कर व्रत संपन्न किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल वैन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी.ठंड पर आस्था भारीबुधवार की सुबह अपेक्षाकृत अधिक ठंड थी और हल्का कुहासा भी. बावजूद प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व ही नदी जल में खड़े होकर व्रती भगवान भास्कर के दर्शन की प्रतीक्षा करते रहे. अर्घदान के बाद व्रती सकुशल घर लौटे. बागबेड़ा बड़ौदा घाट : विधायक ने किया दौराबागबेड़ा के बड़ौदा घाट पर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. यहां करीब 50-55 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे. इसके अलावा क्षेत्र में गणेशपूजा मैदान, शहीद मैदान, सिद्धू कान्हू मैदान, आदर्श मध्य विद्यालय के समीप, रेलवे स्कूल के निटस्थ श्री शिव साई मंदिर प्रांगण समेत करीब आठ-नौ स्थानों पर कृत्रिम छठ घाट बनाये गये थे, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. क्षेत्र में कीताडीह, रेलवे कॉलोनी, बागबेड़ा कॉलोनी समेत विभिन्न हिस्सों से नदी तक जानेवाले मार्गों पर विभिन्न संगठनों ने साज-सज्जा व प्रकाश व्यवस्था की थी. बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने डीबी चौक पर भव्य द्वार का निर्माण कराया गया था. वहीं मार्ग में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने शिविर लगा कर व्रती व श्रद्धालुओं की सेवा की. सुबह अर्घ के लिए दूध, दातुन, चाय, नाश्ता, प्रसाद आदि का वितरण किया गया. मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह स्थानीय विधायक मेनका सरदार समेत विभिन्न दलों के नेताओं व मार्ग व छठ घाट का दौरा किया. वहीं शिविर में शामिल हो कर श्रद्धालुओं की सेवा की. इस दौरान सुबोध कुमार झा, नरेंद्र सिंह, ऋतु सिंह, डॉ एम प्रसाद, वाई एन सिंह, रमेश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.————————————-शिव घाट पर सपत्नीक पहुंचे अर्जुन मुंडा, दिया अर्घजुगसलाई स्थित महाकालेश्वर छठ घाट (शिव घाट) पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही. करीब 35-40 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे. मंगलवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सपत्नीक यहां पहुंचे. यहां छठ घाट का उदघाटन करने का पश्चात श्री मुंडा व मीरा मुंडा ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया व लोग मंगल की कामना की. श्री मुंडा ने यहां छठी मइया की महिमा बतायी. महाकालेश्वर छठ घाट समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी व्यवस्था की सराहना की. घाट समतल होने के कारण जुगसलाई, बागबेड़ा एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु यहां आये. डिकॉस्टा रोड से श्री विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए से घाट तक कालीन बिछाया गया था. मार्ग पर विद्युत सज्जा, प्रकाश व्यवस्था आदि की गयी थी. इसमें समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह, अमर सिंह, वीर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, नारायण सिंह, सतीश जायसवाल, सतीश गोयल, विजेंद्र सिंह समेत अन्य की सरायनीय भूमिका रही. वहीं मार्ग पर विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने शिविर लगा कर व्रती व श्रद्धालुओं की सेवा की. उन्हें जल, दातुन, दूध, चाय, नाश्ता वगैरह नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया.
Advertisement
उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ महापर्व छठ संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पण के साथ महापर्व छठ संपन्न- बागबेड़ा, जुगसलाई व अासपास (वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा, जुगसलाई व आसपास के क्षेत्र में सूर्योपासना का महापर्व छठ श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ. दोपहर बाद शहर के विभिन्न घाटों की ओर जाने वाले रास्ते पर सिर्फ श्रद्धालु दिख रहे थे. मार्ग सहित घाटों पर कांच ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement