17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील भारती मित्तल को मिलेगा सर जहांगीर गांधी अवार्ड

जमशेदपुर : भारत समेत दुनिया के 19 देशों में व्यापार करने वाली भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल को एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह में सर जहांगीर गांधी अवार्ड से नवाजा जायेगा. वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. उन्हें सोशल अौर इंडस्ट्रियल पीस (शांति) के लिए उक्त अवार्ड दिया जायेगा. सूत्रों के […]

जमशेदपुर : भारत समेत दुनिया के 19 देशों में व्यापार करने वाली भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल को एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह में सर जहांगीर गांधी अवार्ड से नवाजा जायेगा. वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. उन्हें सोशल अौर इंडस्ट्रियल पीस (शांति) के लिए उक्त अवार्ड दिया जायेगा.

सूत्रों के अनुसार दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने सहमति दे दी है. दो अप्रैल 2016 को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान संस्थान में बिजनेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, जेनरल मैनेजमेंट, पार्ट टाइम बिजनेस मैनेजमेंट, दुबई में होने वाले बिजनेस मैनेजमेंट, ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

क्या है सर जहांगीर गांधी अवार्ड
एक्सएलआरआइ की ओर से वर्ष 1965 से हर साल दीक्षांत समारोह के दौरान सर जहांगीर गांधी अवार्ड दिया जाता है. यह अवार्ड सामाजिक, आर्थिक, अौद्योगिक शांति के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया जाता है. वर्ष 2015 का सर जहांगीर गांधी अवार्ड टैफे की चेयरमैन मल्लिका श्रीनिवासन को, जबकि वर्ष 2014 का अवार्ड एसबीआइ की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्या को दिया गया था. वर्ष 2011 में बिहार के तत्कालीन सीएम नीतीश कुमार को सोशल इंजीनियरिंग के लिए उक्त अवार्ड से नवाजा गया था.

कौन हैं सुनील भारती मित्तल : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल हैं. वे भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक के साथ चेयरमैन भी हैं. एयरटेल, भारती रिटेल, भारती इंफ्राटेल, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही 13 कंपनियों के मालिक हैं. सन 2015 में वे भारत के सबसे अमीर लोगों में 13वें (फोर्ब्स 2015 के अनुसार) स्थान पर रहे. इनकी संपत्ति 6.8 बिलियन डॉलर (करीब 44 हजार 288 करोड़ रुपये) बतायी गयी है. भारत सरकार ने वर्ष 2007 में उन्हें अौद्योगिक क्षेत्र में पद्मभूषण से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें