मनरेगा में खराब प्रदर्शन पर चाकुलिया, घाटशिला, पोटका बीडीअो को शो कॉजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चाकुलिया, घाटशिला अौर पोटका के बीडीअो को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त ने बैठक कर मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना, छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा भी मौजूद थी. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि चाकुलिया, घाटशिला, पोटका में 20 प्रतिशत से भी कम मानव दिवस सृजित किया गया. जिसके लिए तीनों प्रखंड के बीडीअो को शो कॉज करने का निर्देश दिया गया. पिछली बैठक में चाकुलिया को 16 सौ मानव दिवस प्रतिदिन लक्ष्य दिया गया था, जिसकी तुलना में 296, घाटशिला 16 सौ की तुलना में 229 एवं पोटका में 18 सौ मानव दिवस की तुलना में 368 मानव दिवस सृजित किया गया. बैठक में हर गांव में मनरेगा की एक-एक योजना जरूर लेने का निर्देश दिया गया. मनरेगा में नवंबर माह तक जिले में 35.91 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य था, जिसकी तुलना में अब तक 27.25 करोड़ रुपये खर्च हुआ. 3399 योजना में से 1204 (35 प्रतिशत) योजनाएं अब तक पूर्ण हुई है. इंदिरा आवास की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की एक भी इंदिरा आवास अब तक स्वीकृत नहीं हुई है. दोनों बीडीअो को जल्द स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनरेगा में खराब प्रदर्शन पर चाकुलिया, घाटशिला, पोटका बीडीओ को शो कॉज
मनरेगा में खराब प्रदर्शन पर चाकुलिया, घाटशिला, पोटका बीडीअो को शो कॉजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चाकुलिया, घाटशिला अौर पोटका के बीडीअो को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त ने बैठक कर मनरेगा एवं इंदिरा आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement