जिले में भरण पोषण ट्रिब्यूनल गठित होगा-एक माह में होगा भरण-पोषण मामले का निर्णयजमशेदपुर. झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम में अनुमंडल स्तरीय भरण- पोषण ट्रिब्यूनल गठित करने का निर्णय लिया है. अनुमंडल स्तर के वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के मामलों का एक माह के अंदर फैसला हो जायेगा. वैसे वरिष्ठ नागरिक, जिनके पुत्र भरण-पोषण नहीं कर प्रताड़ित कर रहे हैं, वे अपने भरण-पोषण के लिए ट्रिब्यूनल के समक्ष आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोसायटीज एक्ट के तहत किसी रजिस्टर्ड संगठन के माध्यम से ही इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. संतान द्वारा भरण-पोषण नहीं किये जाने की जानकारी मिलने पर ट्रिब्यूनल स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर सकता है. आवेदन के पश्चात संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया जायेगा तथा सुनवाई जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रिब्यूनल अधिकतम 10 हजार रुपये तक भरण-पोषण के लिए आदेश दे सकता है. आवेदन करने के लिए केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अध्यक्ष एवं सचिव से संपर्क किया जा सकता है, जिनके नंबर क्रमश: 9835196439 एवं 9835303539 हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में भरण पोषण ट्रब्यिूनल गठित होगा
जिले में भरण पोषण ट्रिब्यूनल गठित होगा-एक माह में होगा भरण-पोषण मामले का निर्णयजमशेदपुर. झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम में अनुमंडल स्तरीय भरण- पोषण ट्रिब्यूनल गठित करने का निर्णय लिया है. अनुमंडल स्तर के वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के मामलों का एक माह के अंदर फैसला हो जायेगा. वैसे वरिष्ठ नागरिक, जिनके पुत्र भरण-पोषण नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement