14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी के आदेश पर जीप जब्त (फोटो हैरी 7)

डीसी के आदेश पर जीप जब्त (फोटो हैरी 7) डीसी ऑफिस से क्रेन से उठा थाने लाया गया जब्त जीप संवाददाता, जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर शुक्रवार को एक जीप (बीआर 16 सी- 0135) काे जब्त किया गया. उसे क्रेन से उठा कर बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया. जब्त वाहन […]

डीसी के आदेश पर जीप जब्त (फोटो हैरी 7) डीसी ऑफिस से क्रेन से उठा थाने लाया गया जब्त जीप संवाददाता, जमशेदपुर : डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर शुक्रवार को एक जीप (बीआर 16 सी- 0135) काे जब्त किया गया. उसे क्रेन से उठा कर बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया. जब्त वाहन से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जायेगा. उक्त जीप (बीआर 16 सी- 0135) बर्मामांइस निवासी करनजीत सिंह की है. दोपहर में वे जुबिली पार्क रोड से बिष्टुपुर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान डीसी के आदेश पर उक्त वाहन को जब्त कर जिला समाहरणालय लाया गया. बाद में बिष्टुपुर थाना भेजा गया. इससे पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने जिला समाहरणालय पहुंच वाहन का निरीक्षण किया. इस दौरान वाहन का स्वरूप बदलने,जीप में आगे का कांच, हुड नहीं होने पर मोटर व्हीकल एक्ट 182 (1) के तहत नियम का उल्लंघन करने पर जीप को जब्त किया गया. कैसे पकड़ा गया जीप डीसी आवास से कार्यालय आ रहे थे. जुबिली पार्क मोड़ पर डीसी की नजर खुली जीप पर पड़ी. उन्होंने जीप का पीछा करने का आदेश चालक को दिया. थोड़ी देर में ही चालक ने जीप को ओवर टेक कर रोक लिया. सुरक्षाकर्मी जीप को लेकर साथ- साथ डीसी ऑफिस पहुंचा. खुली जीप एवं डबल साइलेंसर वाले वाहन होंगे जब्त जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि खुली जीप एवं डबल साइलेंसर वाले दो पहिया वाहन जब्त किये जायेंगे. वाहन का स्वरूप को नहीं बदला जा सकता है. जिला प्रशासन को आये दिन शिकायत मिल रही थी कि खुली जीप एवं डबल साइलेंसर वाले दो पहिया वाहन से तेज आवाज एवं रफ ड्राइविंग करते हैं. परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस अभियान चला कर ऐसे वाहनों को जब्त करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें